यूपी: प्रदेश गर्मी की चपेट में, 13 जिलों में तापमान 40 के पार; बुंदेलखंड के साथ इन इलाकों में लू की चेतावनी
पूरा यूपी गर्मी की चपेट में आ गया है। बीते दिनों हुई बारिश और आंधी से तापमान में गिरावट आई थी। रविवार से एक बार फिर से मौसम ने करवट ले ली है।

लखनऊ (आरएनआई) उत्तर प्रदेश में विक्षोभ का असर थमते ही गर्मी ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। प्रदेश के बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में रविवार को तपिश भरी धूप से लोग बेचैन दिखे। मौसम विभाग ने मंगलवार से बुंदेलखंड के कुछ हिस्सों, दक्षिण के सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज आदि जिलों के लू की चपेट में आने की संभावना जताई है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार से मौसम साफ रहेगा। तापमान में बढ़त से गर्मी फिर से जोर पकड़ेगी। मंगलवार को बुंदेलखंड के झांसी आदि में तापमान के 45 डिग्री तक चले जाने के संकेत हैं।
रविवार को 40 डिग्री सेल्सियस पार वाले शहरों की सूची
हमीरपुर 42.6
झांसी 42.2
कानपुर नगर 42.4
प्रयागराज 41.9
उरई 41
कानपुर देहात 40
इटावा 40
वाराणसी 40.8
चुर्क 41.2
बांदा 41.4
सुल्तानपुर 40
अमेठी 40.6
आगरा 40.6
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-बारिश और ओलावृष्टि के मद्देनजर संबंधित जिलों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें और राहत कार्य पर नजर रखें। निर्देश दिए कि बिजली, आंधी, तूफान और बारिश से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करें। घायलों का समुचित इलाज कराया जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि अधिकारी सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए रिपोर्ट शासन को भेजें।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






