यूपी: एक्सप्रेस वे के पेट्रोल पंपों पर होंगे वातानुकूलित शौचालय, न बनाने पर पंप मालिकों के खिलाफ होगी कार्रवाई
यूपी के एक्सप्रेस वे किनारे बने पेट्रोल पंपों पर अनिवार्य रूप से वातानुकूलित शौचालय बनाने होंगे। ऐसा न करने पर पेट्रोल पंप मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
![यूपी: एक्सप्रेस वे के पेट्रोल पंपों पर होंगे वातानुकूलित शौचालय, न बनाने पर पंप मालिकों के खिलाफ होगी कार्रवाई](https://www.rni.news/uploads/images/202502/image_870x_67a63c886f44d.jpg)
लखनऊ (आरएनआई) एक्सप्रेस वे से गुजर रहे लोगों को शौचालय की सुविधा देने के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाया है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने यूपीडा के एक्सप्रेस-वे के नजदीक पेट्रोल पम्पों पर वातानुकूलित शौचालय डेढ़ माह के भीतर बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि समय-सीमा के भीतर शौचालय का निर्माण नहीं होने पर सम्बन्धित पेट्रोल पम्पों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
शुक्रवार को यूपीडा के विभिन्न एक्सप्रेस-वे के निकट स्थित पेट्रोल पम्पों पर ग्राहकों के लिए मूलभूत सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में बुलाई गई बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि पेट्रोल पम्प पर महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय होना अनिवार्य है। साथ ही पीने के पानी और सफाई जैसी अन्य बुनियादी सुविधाएं होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पम्प संचालकों को बुनियादी सुविधाओं और स्वच्छता का विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा। इसके अलावा पेट्रोल पम्पों पर स्नैक्स की दुकान खोलने की भी अनुमति दी गई।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)