युवा संवाद भारत/2047 का आयोजन वेरोनिका वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संपन्न

Aug 29, 2023 - 17:56
 0  351
युवा संवाद भारत/2047 का आयोजन वेरोनिका वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संपन्न

युवा संवाद भारत/2047 का आयोजन वेरोनिका वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संपन्न

हरदोई (आरएनआई)नेहरू युवा केंद्र, हरदोई के प्रयोजन मे वेरोनिका वेलफेयर सोसाइटी द्वारा युवा संवाद भारत/2047 का अयोजन दुलारे गेस्ट हाउस बिलग्राम में संपन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कौशल किशोर जी, विभाग प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जी का वेरोनिका वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक प्रमेश तिवारी एवं नमामि गंगे स्पियरहेड सदस्य सुधांशु कश्यप द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया । विशिष्ट अतिथि मनीष रावत जी वरिष्ट समाजसेवी का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि एवं युवाओं को कार्यक्रम की रूपरेखा के विषय में मुख्य वक्ता आचार्य डॉ शैलेंद्र राठौर सरस द्वारा विस्तार से बताया गया। मुख्य अतिथि कौशल किशोर जी द्वारा युवाओं को पंच प्रण शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में पधारे वक्तागण कवि राम किशोर मस्ताना द्वारा पंच प्रण पर कविता गाकर युवाओं को पंच प्रण आत्मसात करने की प्रेरणा दी गई, सुरेंद्र एडवोकेट द्वारा युवाओं को सभी पंच प्रण का विस्तार से अर्थ समझाया गया । मनीष राठौर, अपनेश राजपूत, बृजकिशोर मौर्य, प्रांजुल राठौर, उदय प्रताप, गगनाचल, सार्थक मिश्र, मनोज श्रीवास्तव द्वारा पंच प्रण से विकसित भारत 2047 के निर्माण पर प्रकाश डाला गया । लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार मिश्र द्वारा युवाओं को युवा संबंधी गीत सुनाकर संबोधित किया गया । कार्यक्रम में युवाओं द्वारा पंच प्रण के विषय में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर वक्तागण द्वारा दिया गया । पंच प्रण के विषय में युवाओं के विचार जाने गए। कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं द्वारा पंच प्रण पर कविता और गीत सुनाए गए । जिला युवा अधिकारी अधिकारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा संवाद कार्यक्रम को युवा ही सफल बना सकते हैं और पंच प्रण से देश को विकसित बनाना भी युवाओं का परम दायित्व है । कार्यक्रम का सफल संचालन हर्षित श्रीवास्तव द्वारा किया गया ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)