युवा दिवस अंतर्गत सामूहिक सूर्य नमस्कार का जिला स्तरीय आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय गुना में सम्पन्न

कलेक्‍टर सहित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्‍कार में की गई सहभागिता जिले के विभिन्‍न विद्यालयों में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

Jan 12, 2025 - 19:00
Jan 12, 2025 - 19:00
 0  189
युवा दिवस अंतर्गत सामूहिक सूर्य नमस्कार का जिला स्तरीय आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय गुना में सम्पन्न
गुना (आरएनआई) स्वामी विवेकानंद जी की जयंती “युवा दिवस” पर आज सामूहिक सूर्य नमस्कार का जिला स्‍तरीय कार्यक्रम प्रात: 9 बजे शासकीय उत्‍कृष्‍ट उ.मा.वि. गुना परिसर में आयोजित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एस. सिसोदिया ने बताया कि कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह के मार्गदर्शन में आज समस्‍त विद्यालयों/ महाविद्यालयों/ शिक्षण संस्‍थाओं/ आश्रम शालाओं/ पंचायतों में सूर्य नमस्‍कार का कार्यक्रम एवं स्‍वामी विवेकानंद जी पर केन्द्रित प्रेरणादायी/ शैक्षणिक/ सांस्‍कृतिक कार्यक्रम के आयोजन किये गये। 
शासकीय उत्‍कृष्‍ट उ.मा.वि. गुना परिसर में आयोजित जिला स्‍तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता गुप्ता तथा कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह द्वारा सरस्‍वती पूजन एवं दीप प्रज्‍वलित के साथ किया गया। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों सहित स्‍कूली छात्र-छात्रओं द्वारा उत्साहपूर्वक सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश स्तर से प्रसारित स्वामी विवेकानंद जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का उपस्थितजनों द्वारा श्रवण किया गया।
सूर्य नमस्कार के प्रारम्भ में राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् का रेडियो से प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव का सन्देश आकाशवाणी से प्रसारित किया गया। आकाशवाणी भोपाल से प्रसारित सन्देश के अनुरूप सूर्य नमस्कार के आसन किये साथ ही प्राणायाम भी किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य सीएम राइज श्री आशीष टांटिया द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि हरीसिंह यादव, विकास जैन सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मंजूषा खत्री, अनुविभागीय अधिकारी गुना श्रीमती  शिवानी पाण्डे, जिला शिक्षा अधिकारी सी.एस. सिसोदिया, डीपीसी ऋषि कुमार शर्मा, सहायक संचालक राजेश गोयल, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य  एच.एस. जाटव, एमएलबी उमावि प्राचार्य श्रीमती मृदुला सक्सेना,वेद प्रकाश शिवहरे, प्राचार्य आसिफ खान सहित जिला खेल अधिकारी, योग प्रभारी काव्यांजलि शर्मा, शिक्षक,  विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 
जिले के विभिन्‍न विद्यालयों में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
आज जिले के विभिन्‍न विद्यालयों में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शासकीय उत्‍कृष्‍ट उमावि राघौगढ़ में आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्‍कार कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राघौगढ़ विकास कुमार आनंद सहित विद्यालय के स्‍टाफ एवं विधार्थियों द्वारा सहभागिता की गई। शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उमावि गुना, शासकीय उमावि क्रमांक-2, सीएम राइज  फ़तेहगढ़ के विधार्थियों द्वारा उत्‍साहपूर्वक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में भाग लिया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow