युवक ने किया आत्मदाह का प्रयासः खलबलीः नाले में कूदा

Oct 20, 2023 - 20:13
 0  324
युवक ने किया आत्मदाह का प्रयासः खलबलीः नाले में कूदा

हाथरस-20 अक्टूबर। सदर कोतवाली के सामने आज एक युवक के आत्मदाह का प्रयास करने से भारी खलबली मच गई और अपने कपड़ों में आग लगाने के बाद युवक कोतवाली के सामने नाले में कूद गया। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। युवक मामूली रूप से झुलस गया। युवक का कहना हैं कि मोहल्ले के कुछ लड़के उसे परेशान कर रहे थे और इसकी वजह से उसने यह कदम उठाया।
बताते हैं शहर के नाई का नगला निवासी राकेश की परचूनी की दुकान है और उनके बेटे 21 वर्षीय राम ने पिछले साल बीए पास की है। आज सुबह युवक राम ने कोतवाली सदर के निकट मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया और फिर कोतवाली के सामने नाले में कूद गया। कोतवाली के अंदर बैठे पुलिसकर्मियों ने जब यह दृश्य देखा तो वहां खलबली मच गई। आनन-फानन में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गये और उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल लेकर आए। वहां पूछताछ करने पर उसने बताया कि मोहल्ले के कुछ युवक उसे कफी परेशान कर रहे हैं। तरह-तरह की धमकियां दे रहे हैं। इन युवकों से परेशान होकर वह मरना चाहता है। पुलिस ने इसकी सूचना उसके परिवार के लोगों को दी तो उसके पिता राकेश और उसकी मां भी आ गए। अस्पताल की इमरजेंसी में युवक के परिजनों के आ जाने पर युवक अपने परिजनों से लिपटकर जहां खूब रोया। वहीं उसके परिजनों द्वारा उसे काफी समझाया बुझाया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow