युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से की पिटाई, वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज की FIR

Jul 9, 2023 - 16:39
Jul 9, 2023 - 16:40
 0  2.6k
युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से की पिटाई, वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज की FIR

सागर। मध्यप्रदेश में सीधी पेशाब कांड  और उसके बाद अमानवीय अत्याचार के लगातार वायरल वीडियो से शिवराज सरकार हिली हुई है। प्रशासन भी परेशान है। अब बुंदेलखंड अंचल के संभागीय मुख्यालय सागर में एक बर्बर पिटाई का वीडियो वायरल हो रहे है। जिसमे एक युवक को नंगा करके प्लास्टिक के डंडे से पांच छह लोग पीट रहे है। युवक उसके बाद दूसरे वीडियो में निर्वस्त्र अवस्था में माफी मांग रहा है। उसे लोग अंडरवियर पहनने से भी रोक रहे है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर वायल वीडियो की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने एक प्रेस नोट भी जारी किया है। 

सागर में सोसल मीडिया पर शनिवार की शाम को दो वीडियो पिटाई के वायरल हुए। इसे सागर शहर के मोतीनगर थाना क्षेत्र  में एक बीजेपी नेता और अनाज व्यापारी  से जोड़कर वायरल किया गया। इससे हड़कंप मच गया । वायरल किए वीडियो के पीछे के उद्देश्यों और दोषियों का पता पुलिस जांच में चलेगा । लेकिन एक मुसीबत बढ़ गई है। 

वायरल दो वीडियो में से एक में चार - पांच युवक एक युवक को नग्न कर बैठाए हैं। वे बारी -बारी से उसकी हथेलियों पर डंडा नुमा प्लास्टिक के पाइप से वार कर रहे हैं। युवक चीख रहा है। पुनः गलती नहीं करने की कसमें खा रहा है। मारपीट करने वाले " चोरी की किसी घटना की पूछताछ" कर रहे हैं।

शहर में चर्चा है कि यह वीडियो मोतीनगर थाना क्षेत्र का है। दूसरे वीडियो में पीड़ित युवक निर्वस्त्र अवस्था में खड़ा होकर हाथजोडकर माफी मांग रहा है। मोजूद लोग उसे अंडरवियर भी नही पहनने देते नजर आते है और उसे रोकते है।  हालांकि पीड़ित या मारपीट करने वाले आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है। मामला किसी पुरानी चोरी  से संबंधित बताया जा रहा है। 

वायरल वीडियो के मामले में मामले को लेकर ASP  विक्रम सिंह कुशवाहा का कहना है कि विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुपो पर एक मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है।

वीडियो का समय स्थान एवं व्यक्तियों की पहचान स्थापित नहीं है एवं यह वीडियो मोती नगर क्षेत्र अंतर्गत एक प्रतिष्ठान के परिसर का होना अभिकथित किया जा रहा है।

उक्त वीडियो को संज्ञान में लेते हुए प्रथम दृष्ट्या मोती नगर थाने में FIR दर्ज कराए जाने की कार्रवाई की जा रही है ।

एएसपी ने बताया कि कतिपय सोशल मीडिया न्यूज़ ग्रुपों पर उक्त वीडियो को किसी थाना परिसर का होना प्रचारित किया जा रहा है। जो कि पूर्णतया गलत एवं निराधार है |पुलिस द्वारा वीडियो को संज्ञान में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है एवं आरोपियों की पहचान की जाकर गिरफ़्तारी की कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow