युवक के चेहरे पर लौटी मुस्कान जब पुलिस ने बापस दिलवाई उसकी खोई हुई सोने की चैन
गुना (आरएनआई) कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती शाम शहर के हाट रोड़ पर एक युवक की जेब से सोने की गिर जाने के मामले में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चंद घंटों में ही खोई हुई चैन को खोज निकालकर युवक को बापस सौंपी गई ।
उल्लेखनीय है कि गत् 12 जनवरी की शाम को आवेदक जितेन्द्र धाकड़ निवासी बलवंतनगर गुना द्वारा गुना कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई थी कि आज दोपहर के समय वह खरीदारी हेतु हाट रोड़ स्थित राधा ज्वैलर्स पर गया था, जहां से लौटते समय उसकी जेब में रखनी 10 ग्राम बजनी सोने की चैन कहीं गिर गई है । उसने बताया कि दुकान के बाहर उसने जेब से मोटर सायकिल की चाबी निकाली थी और उसी जेब में चैन रखी थी, शायद चाबी निकालते समय चाबी के साथ चैन भी निकलकर गिर गई होगी । उसे चैन गिरने का पता तब चला जब उसने रास्ते में जेब चैक की, लेकिन जेब में चैन नहीं होने पर वह एकदम से सदमे में आ गया और चैन को खोजते हुए बापस ज्वैलर्स की दुकान तक गया, लेकिन चैन कहीं नहीं मिली । पुलिस द्वारा आवेदक जितेन्द्र धाकड़ को सुनकर उसे उसकी खोई हुई चैन बापस से खोजकर उसे दिलाने के लिये आस्वस्त किया गया । इसके बाद पुलिस द्वारा आवेदक जितेन्द्र धाकड़ को सीसीटीव्ही कंट्रोल ले जाकर फुटेज चैक कराये गये, जिनमें राधा ज्वैलर्स के बाहर ही उसकी चैन पढ़ी होकर उसे एक अज्ञात महिला द्वारा उसे उठाकर अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दी । इसके बाद गुना कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त महिला को तलाश किया और आसपास के उन दुकानदारों को फुटेज दिखाये गये, जिनके पास वह महिला खरीदारी के लिये गई हुई थी, जिससे पुलिस को महिला की पहचान हो गई और उस महिला को खोजकर उससे चैन के संबंध में पूछने पर महिला द्वारा चैन मिलना स्वीकार किया । इसके बाद पुलिस द्वारा महिला से उक्त चैन लेकर आवेदक जितेन्द्र धाकड़ को बापस सौंप दी गई । अपनी खोई हुई चैन बापस पाकर आवेदक जितेन्द्र धाकड़ के चेहरे पर एकदम से खुशी की लहर दौड़ आई और उसके द्वारा गुना पुलिस की इस कार्यवाही की सराहना करते हुए पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
पुलिस की इस सराहनीय कार्यवाही में गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह भदौरिया, सीसीटीव्ही कंट्रोल प्रभारी निरीक्षक विकाश उपाध्याय, प्रधान आरक्षक अवधेश रघुवंशी, प्रधान आरक्षक रामकुमार रघुवंशी एवं सीसीटीव्ही कंट्रोल से आरक्षक दीपक राठौर, महिला आरक्षक सुधा रघुवंशी व महिला आरक्षक भावना चौहान की विशेष भूमिका रही है ।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?