युवक की मौत या हत्या: परिजनों ने शासन-प्रशासन से लगाई जांच की गुहार
युवक का शव चुपके से कर दिया दफन, अब पोस्टमार्टम के लिए है परेशान
प्रयागराज (आरएनआई) उतरांव थाना क्षेत्र के घाटमपुर गाँव में एक युवक की चार दिन पहले घर के बाहर नलकूप के घर में संदिग्ध रुप से जहरीला पदार्थ खाने से युवक की अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गयी थी। जिस पर परिजनों ने चोरी से बिना पुलिस को सूचना दिये ही शव को सिरसा गंगा घाट पर ले जाकर दफन कर दिया।
एक इंस्टा रील में मृतक युवक के साथ दो संदिग्ध लड़कों को ठंडा का बोतल छिपाने को देखकर युवक की हत्या का शक जहर पिलाने को लेकर गहरा गया है। जिसकी वजह से परिजन अब युवक की दफन लाश का पोस्टमार्टम कराने के लिए परेशान है।
इस संबंध में थाने पर तहरीर दी गयी है। क्षेत्र के घाटमपुर गाँव निवासी फूल चंद पासी का बेटा अमरेन्द्र कुमार पासी उम्र 17 वर्ष 6 अप्रैल की शाम अपने घर से लगभग 200 मीटर दूर नलकूप के घर में बेहोशी हालत में मिला था। उसके मुंह से झांग निकल रहा था। घर के लोग इंडिया अस्पताल लेकर भागे लेकिन उसकी मौत हो गयी थी। घर के लोग जहर खाकर आत्म हत्या का शक जताते हुए पुलिस के पचड़े में न पड़ने की बात सोच युवक की शव को पुलिस के बिना सूचना ही सिरसा घाट पर ले जाकर दफन कर दिया गया।
मौत के दो दिन बाद एक इंस्टा रील जिसमें गाँव के दो लड़कों के साथ मृतक युवक भी है के वायरल होने पर अमरेन्द्र की मौत पर शक गहरा गया।
परिजनों के मुताबिक वायरल इंस्टा रील 6 अप्रैल का ही है। इंस्टा रील उसी नलकूप पर बनाया गया है । वायरल इंस्टा रील में मृतक युवक के पीछे मस्ती में दो लड़कों ने एक ठंडा का बोतल छिपा रहे हैं।
परिजनों को आशंका है कि उस बोतल में जहरीला पदार्थ अमरेन्द्र को पिला कर उसकी हत्या कर दी गयी। मंगलवार को मृतक युवक के पिता फूल चंद के साथ कई लोग थाने पर पहुँच कर चोरी छिपे गंगा घाट पर दफनाई गयी।
लाश को पोस्टमार्टम कराने के लिए और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी गयी।
इस संबंध में उन्होंने कहा कि दफन की गई लाश का पोस्टमार्टम कराने का अधिकार हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। जब था तो सूचना ही नहीं दिया गया। जिला मजिस्ट्रेट और विभागीय अफसरों के आदेश पर ही पोस्टमार्टम कराया जायेगा। - पंकज कुमार त्रिपाठी, थानाध्यक्ष, उतरांव (प्रयागराज)
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2X
What's Your Reaction?