युद्ध के बीच अमेरिका जाएंगे इस्राइली पीएम नेतन्याहू
अमेरिकी नेता का कहना है कि नेतन्याहू का दौरा अमेरिका-इस्राइल के मजबूत रिश्तों को दर्शाता है। इस्राइली पीएमओ ने यात्रा की हामी तो भर दी है, पर अभी यह तय नहीं हो सका है कि वे कब दौरा करेंगे और कब अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे।
वाशिंगटन (आरएनआई) हमास के साथ जारी युद्ध के बीच, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका का दौरा करेंगे। रिपब्लिकन पार्टियों के नेताओं का कहना है कि इस्राइली पीएम 24 जुलाई को अमेरिकी कांग्रेस में सांसदों को संबोधित कर सकते हैं। यह दौरा इस्राइल के लिहाज से अहम माना जा रहा है क्योंकि, कूटनीतिक रूप में वैश्विक स्तर पर युद्ध के कारण इस्राइल अलग-थलग पड़ता जा रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पिछले सप्ताह ही एक इस्राइली तीन-चरणीय योजना पेश की थी। इससे संघर्ष को समाप्त हो जाएगा, सभी बंधक भी मुक्त हो जाएंगे और हमास के सत्ता में आए बिना तबाह फलस्तीन का पुननिर्माण हो सकेगा। हालांकि, इस्राइली प्रधानमंत्री का जोर है कि जब तक कि इस्राइल सभी लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर लेता, तब तक युद्ध समाप्त नहीं करेगा। इस्रइली लक्ष्यों में हमास का विनाश भी शामिल है। अमेरिकी सदन के दोनों पक्षों के चार शीर्ष नेताओं ने पिछले सप्ताह ही नेतन्याहू से भाषण देने के लिए कहा था, जिसमें आंतकवाद और अमेरिकी-इस्राइली नागरिकों को बंधक बनाए जाने का विषय अहम है। अमेरिकी नेता का कहना है कि नेतन्याहू का दौरा अमेरिका-इस्राइल के मजबूत रिश्तों को दर्शाता है। इस्राइली पीएमओ ने यात्रा की हामी तो भर दी है, पर अभी यह तय नहीं हो सका है कि वे कब दौरा करेंगे और कब अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे।
इस्राइल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, तजाची हनेग्बी ने हाल ही में कहा था कि हमारे युद्ध मंत्रिमंडल ने 2024 को लड़ाई का वर्ष घोषित किया है। हनेग्बी ने कहा कि मई 2024 का पांचवां महीना हैं। इसका अर्थ है कि हमास की सैन्य और सरकारी क्षमताओं को नष्ट करने के लिए हमें सात और महीने युद्ध करना पड़ सकता है। बता दें, इस्राइली अधिकारी का बयान ऐसे समय पर आया है, जब मध्य राफा में देखे गए टैंक बुधवार को दक्षिणी गाजा शहर की ओर बढ़ते दिखे। इस्राइल पर बढ़ते वैश्विक दबाव के बावजूद यह कार्रवाई जारी है।
सात अक्तूबर की सुबह हमास द्वारा करीब 5000 रॉकेट इस्राइली शहरों पर दागे गए थे. जिसके बाद से दोनों पक्षों में युद्ध जारी है। इस्राइल ने इस हमले को आंतकी हमला करार दिया है। इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कमस खाई है कि वह जब तक हमास को पूर्ण रूप से खत्म नहीं कर देते, तब तक वे युद्ध विराम नहीं करेंगे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?