यातायात पुलिस द्वारा शहर के विज्‍डम हाईट स्कूल में यातायात जागरूकता सेमिनार आयोजित कर छात्र-छात्राओं को पड़ाया यातायात नियम एवं सड़क सुरक्षा का पाठ

यातायात नियम एवं सड़क सुरक्षा विषय पर आयोजित कराई निबंध एवं पैंटिंग प्रतियोगिता। 

Sep 23, 2024 - 19:31
Sep 23, 2024 - 19:31
 0  675
यातायात पुलिस द्वारा शहर के विज्‍डम हाईट स्कूल में यातायात जागरूकता सेमिनार आयोजित कर छात्र-छात्राओं को पड़ाया यातायात नियम एवं सड़क सुरक्षा का पाठ

गुना (आरएनआई) यातायात प्रभारी निरीक्षक अजयप्रताप सिंह कुशवाह द्वारा आये दिन शहर के विभिन्‍न स्‍कूलों में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को यातायात नियम एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है । इसी क्रम में आज 23  तारीख को गुना शहर के “विज्‍डम हाईट स्कूल” में सेमिनार आयोजित कर छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा और यातायात के नियमों के संबंध में विस्‍तृत जानकारी दी गई ।

इस दौरान यातायात प्रभारी द्वारा बच्‍चों से सबाल किया कि सड़क दुर्घटनाएं किस कारण से होती हैं, जिसके बच्‍चों ने एक-एक कर जबाव दिये गये कि :

बारिश और कोहरा की बजह से, बाईक पर तीन सबारी होने से, ओव्‍हर लोडिंग के कारण, अपराधियों द्वारा कांच पर अंडा डाल देने से, सड़क क्षतिग्रस्‍त होने से, मोबाईल पर बात करते हुए वाहन चलाने से, शराब पीकर वाहन चलाने से, बाईक पर स्‍टंट करने से, तेज गति से वाहन चलाने से, कम आयु में वाहन चलाने से, बिना हेलमेट के वाईक चलाने से, सीगलत साईड से वाहन चलाने से, बिना सीट बेल्‍ट गाड़ी चलाने से, _रेड सिग्‍नल पर नहीं रूकने से, गलत साईड से ओव्‍हर टेक करने से आदि जबाव दिये गये ।

बच्‍चों से पूछे गये सबाल सड़क दुर्घटनाएं किस कारण से होती हैं, के जबाव में बच्‍चों द्वारा बताये गये सभी कारणों के संबंध में यातायात प्रभारी द्वारा बच्‍चों को विस्‍तृत से जानकारी दी गई एवं सड़क हादसों से बचने के लिये बताया कि हमें यातायात नियमों का पालन करना बहुत जरूरी हैं, अगर हम यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं तो हमारे साथ कभी भी कोई सड़क हादसा हो सकता है।

इसलिये सड़क हादसों से बचना है तो हमें यातायात नियमों का हमेशा पालन करना चाहिये, जिनमें तेज गति से वाहन नहीं चलाना चाहिये, गलत साईड से वाहन नहीं चलाना चाहिये, बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलाना चाहिये, ड्रायबिंग लायसेंस के बिना वाहन नहीं चलाना चाहिये, किसी भी प्रकार के नशे में वाहन नहीं चलाना चाहिये, मोबाईल पर बात करते हुए वाहन नहीं चलाना चाहिए, दो पहिया वाहन पर तीन सबारी बैठाकर नहीं चलना चाहिये, चार पहिया वाहन में बिना सीटबेल्‍ट के सबारी नहीं करना चाहिये, चौराहे पर यातायात सिग्‍नल का पालन कर निकलना चाहिये, ओव्‍हर लोड वाहन नहीं चलाना चाहिए आदि यातायात नियमों का हमेशा पालन करना चाहिये और हां बच्‍चों को 18 बर्ष की आयु से पहले किसी भी प्रकार का वाहन नहीं चलाना चाहिए । साथ ही बताया कि इन यातायात नियमों का आप सभी को तो पालन करना ही है साथ ही अपने परिजनों, मित्रों, रिस्‍तेदारों, पड़ोसियों आदि को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिये बताना है एवं नियमों का पालन नहीं करने की दशा में उन्‍हें टोकना भी है ।

सेमीनार के बीच बच्‍चों को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित पैंपलेट भी वितरित किये गये तथा यातायात नियम एवं सड़क सुरक्षा विषय पर बच्‍चों की निबंध एवं पैंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई, जिसमें प्रतिभागी बच्‍चों द्वारा बड़े ही अच्‍छी तरह से यातायात नियमों के संबंध में समझाने का प्रयास किया गया । इन दोंनों ही प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्‍थान प्राप्‍त करने वाले छात्र-छात्राओं को निकट भविष्‍य में गुना पुलिस अधीक्षक से सम्‍मानित कराया जावेगा ।

Follow   RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow