यातायात पुलिस द्वारा चैकिंग लगाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर की चालानी कार्यवाही

गुना (आरएनआई) नवागत पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी द्वारा जिले में सरल व सुदृढ़ यातायात व्यवस्था बनाकर रखने एवं वाहन चालकों से यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराये जाने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। निर्देशानुसार में यातायात प्रभारी निरीक्षक अजयप्रताप सिंह कुशवाह द्वारा अपनी यातायात टीम के साथ आज शाम शहर के जयस्तंभ चौराहे पर वाहन चैकिंग लगाकर शराब पीकर वाहन चला रहे वाहन चालकों, बिना नंबर या गलत नंबर प्लेट्स वाले वाहनों, नाबालिग वाहन चालकों एवं तीन सवारी बैठे दो पहिया वाहनों के विरुध्द चालानी कार्यवाही की गई।
इस दौरान एक ऑटो रिक्शा चालक और दो मोटर साइकिलों के चालक शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पाए गए, जिन पर मोटरयान अधिनियम 185 के अंतर्गत कार्यवाही की गई। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन कर चल रहे करीबन 25-30 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर कुल 9,000/-रुपये समन शुल्क बसूल किया गया है।
इस दौरान यातायात प्रभारी द्वारा वाहन चालकों से अपील की गई कि शराब पीकर गाड़ी न चलाएँ, वाहनों पर वैधानिक नंबर प्लेट ज़रूर लगाएं, नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न दें । सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों चालकों के विरुद्ध पुलिस की चालानी कार्यवाही आगे भी इसी प्रकार निरंतर जारी रहेगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






