'यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी': लालू यादव के बयान का संजय राउत ने किया समर्थन, बोले- माहौल राहुल के पक्ष में
मुंबई पुलिस की आर्थिक शाखा ने शिवसेना सांसद रवींद्र वायकर के खिलाफ दर्ज जोगेश्वरी भूमि मामले में एक क्लोजर रिपोर्ट दायर की है। इस मामले पर भी संजय राउत ने बात की।
मुंबई (आरएनआई) राष्ट्रीय जनता दल के 28 वां स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भाजपा नीत एनडीए पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बहुत कमजोर है। इस साल अगस्त तक ही यह सरकार चलेगी। लालू यादव के इस दावे पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ने लालू यादव के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि माहौल अभी भी राहुल गांधी के पक्ष में है।
संजय राउत ने कहा, "यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी। मैंने पहले भी यह कहा है। देश में जिस तरह से घटनाएं हो रही हैं, उससे चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार के मन में यह बात बैठ गई कि नरेंद्र मोदी की सरकार बैसाखी के सहारे चल रही है। यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी। लालू यादव ने जो कहा वह बिलकुल सही है।
मुंबई पुलिस की आर्थिक शाखा (ईओडब्ल्यू) ने शिवसेना सांसद रवींद्र वायकर के खिलाफ दर्ज जोगेश्वरी भूमि मामले में एक क्लोजर रिपोर्ट दायर की है। इस मामले पर भी संजय राउत ने बात की। उन्होंने कहा, "भाजपा को यह स्वीकर करना चाहिए कि वे डर पैदा करने के लिए ऐसे मामले दर्ज कर रहे हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी डर के मारे उनके पीछे चले गए। रवींद्र वायकर ने उद्धव ठाकरे का साथ छोड़कर शिंदे गुट में शामिल हो गए। हमारे नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं। हमारे ऊपर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन अगर शिकायत अधूरी जानकारी और गलतफहमी के आधार पर दर्ज की गई है तो मेरी देवेंद्र फडणवीस से मांग है कि ईओडब्ल्यू के प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।"
दरअसल, मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने शिवसेना सांसद रवींद्र वायकर, उनकी पत्नी और चार करीबी सहयोगियों के खिलाफ दर्ज जोगेश्वरी भूमि मामले में क्लोजर रिपोर्ट दायर कर दी है। ईओडब्ल्यू ने कहा कि बीएमसी की ओर से दायर शिकायत 'अधूरी जानकारी और गलतफहमी' पर आधारित थी। वायकर पूर्व में शिवसेना उद्धव गुट में थे पर लोकसभा चुनाव से कुछ समय पूर्व ही वे सीएम एकनाथ शिंदे की नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए थे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?