शाहाबाद: यह गुरूर नहीं तो और क्या है? खंड शिक्षा अधिकारी की मेज पर पैर रखकर बैठने की तस्वीर वायरल

Sep 25, 2024 - 20:26
Sep 25, 2024 - 21:48
 0  243
शाहाबाद: यह गुरूर नहीं तो और क्या है?   खंड शिक्षा अधिकारी की मेज पर पैर रखकर बैठने की तस्वीर वायरल
कार्यालय में मेज पर पैर रखकर बैठे खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार झा

शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद ब्लाक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार झा की मेज पर पैर रखकर मोबाइल से बात करने की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में खंड शिक्षा अधिकारी अपने कार्यालय की कुर्सी पर बैठकर सामने की मेज पर पर रखे हुए हैं और उसके ठीक सामने कुछ अध्यापक बैठे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी की अमर्यादित तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह खंड शिक्षा अधिकारी की उदंडता है या फिर पद का अहम। फिलहाल बुधवार को यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब दौड़ रही है। खंड शिक्षा अधिकारी अपने कार्यालय में बैठे हैं। कान में मोबाइल पर किसी से बात कर रहे हैं और सामने की मेज पर दोनों पैर इस तरह रखे हुए हैं कि उन्हें अपने सामने बैठे हुए अध्यापक इंसान नजर नहीं आ रहे हैं। इस संबंध में जब खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार झा से बात करने का प्रयास किया गया तो उनके मोबाइल पर लगातार घंटी जाती रही लेकिन उन्होंने मोबाइल ऑन करना मुनासिब नहीं समझा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0