यज्ञ पूर्णाहुति के साथ श्रीरामनगरिया मेला संपन्न, कल्पवासियों ने परोपकार के कार्यों से सराहा
(राजेश श्रीवास्तव सवाददाता फर्रुखाबाद)
फर्रुखाबाद (आरएनआई) आर्य प्रतिनिधि सभा फर्रुखाबाद के तत्वावधान में मेला श्रीरामनगरिया में चल रहे वैदिक क्षेत्र में चरित्र निर्माण शिविर में एक माह से चल रहे यज्ञ की आज पूर्णाहुति की गयी। यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य चन्द्रदेव शास्त्री जी ने कहा कि यज्ञ की पूर्णाहुति पर हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि सभी की शुभकामनाएं, शुभभावनाएं पूर्ण हों। यह मेला श्रीराम के नाम से है इसलिए श्रीराम के आदर्श को जीवन में उतारने से ही मेला श्रीरामनगरिया में आने की वास्तविक सार्थकता है। ऐश्वर्य, धर्म, यश, श्री, ज्ञान और वैराग्य इन छः गुणों से युक्त व्यक्ति श्रीराम का सच्चा भक्त होता है। श्रीरामनगरिया मेले में आये हुए सभी कल्पवासियों ने प्रभु परमपिता परमात्मा का भजन करते हुए परोपकार के कार्यों को निःस्वार्थ भाव से किया है, इसलिए सभी कल्पवासियों का हम आभार व्यक्त करते हैं। डॉक्टर शिवराम आर्य ने पुलिस विभाग, मेला प्रभारी अपर जिला अधिकारी, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, मेला व्यवस्थापक, सफाई कमर्चारियों,तथा समस्त प्रसाशन के कर्मचारियों व शिविर में आये साधु संतों व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं का वैदिक क्षेत्र की ओर से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। वैदिक क्षेत्र में आये हुए सभी साधु संतों एवं कार्यकर्ताओं का शॉल एवं शील्ड देकर सम्मान किया गया। अंत में इस आशा एवं विश्वास के साथ कि अगले वर्ष पुनः भक्तिभाव के साथ मेला श्रीरामनगरिया में उपस्थित होंगे। सभा का समापन किया गया। स्वामी महेन्द्रानंद जी ने मंच का संचालन किया। सभा में उत्कर्ष आर्य, उदयराज आर्य, शिशुपाल आर्य, संजीत आर्य, रत्नेश द्विवेदी, उपासना कटियार, राजकुमार आर्य, मंगलम आर्य, संदीप आर्य आदि उपस्थित रहे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?