मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश पूर्व चेतावनी का प्रेषण

Sep 26, 2024 - 18:53
Sep 26, 2024 - 18:54
 0  5k
मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश पूर्व चेतावनी का प्रेषण

हरदोई ( आरएनआई)अपर जिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी दैवीय आपदा प्रियंका सिंह ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मौसम विभाग, लखनऊ केंद्र के नवीन बुलेटिन के अनुसार 26 सितम्बर 2024 से 28 सितम्बर 2024 के मध्य जनपद हरदोई में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की सम्भावना व् 28 सितम्बर 2024 से 29 सितम्बर 2024 को माध्यम से भारी बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात (येलो अलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गयी हैं। अतः सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि जान-माल की सुरक्षा के दृष्टिगत सचेत होते हुये बचाव के आवश्यक उपाय, एवं आवश्यक संसाधन/व्यवस्था करने का कष्ट करें, जिससे कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना/जन हानि की संभावित क्षति से बचा जा सके। किसान भाईयों से यह भी अपील है कि इस भारी बारिश, मेघ गर्जन एवं वज्रपात से आपने आप को सुरक्षित करते हुए फसलों/फसल की उपज को भी सुरक्षित स्थान पर रखने का कष्ट करें, जिससे किसी प्रकार के नुकसान आदि से बचा जा सके। आप सभी तेज हवा, बारिश व् बिजली चमकने के समय बड़े पेड़ के निचे व् कच्चे मकानों में शरण लेने से बचे। तेज हवा व् बरसात के दौरान पेड़ो के निचे व् कच्ची दीवारों के पास खड़े न हो। बिजली के खम्बो के नीचे व् पास दुपहिया व् चार पहिया वाहन खड़ा न करे। बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहे तथा विधुत खम्बो, तारो व् ट्रांसफार्मर आदि से प्राप्त दूरी बनाये रखे एवं नजदीकी सुरक्षित स्थान पर शरण ले। बैटरी से संचालित मोबाइल, इन्वर्टर इत्यादि उपकरणों को फुल चार्ज रखे। पशुओं को बारिश में बचाने हेतु सुरक्षित स्थान पर बांधे। आपात स्थिति में टोर्च, रेन कोट इत्यादि का प्रयोग करे। यह भी अवगत कराना हैं की उत्तर प्रदेश राज्य में वज्रपात की काफी घटनाएं हो रही हैं तथा तथा पूर्व में आकाशीय विधुत से हरदोई जनपद में भी जनहानि घटित हुई हैं। अतः यह महत्वपूर्ण हैं की हम सभी वज्रपात से बचाव के उपायों का अनुपालन करे तथा  वज्रपात की पूर्व चेतावनी/अलर्ट प्रेषित करने वाली एप्लीकेशन ‘‘दामिनी ऐप‘‘ को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर ले। दामिनी ऐप लगभग 20 कि0 मी0 के क्षेत्र में संभावित लाइटनिंग अलर्ट का नोटिफिकेशन लगभग 04 घंटे पूर्व प्रेषित करता हैं, जिससे व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुचने तथा बचाव का अवसर प्राप्त हो सके।


Follow     RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)