मोहर सिंह का वीडियो वायरल बोला मेरी पत्नी को परेशान करता था कुट्टी, आत्माराम हत्याकांड में फरार ईनामी रामवीर दाऊ पर भी लगाए आरोप, कुट्टी ने स्टिंग वीडियो में कहा रामवीर दाऊ ने भोपाल पहुंचाया वीडियो
गुना (आरएनआई) विगत दिनों जिस पारदी युवक को नग्न कर मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था उस घटना को लेकर उक्त युवक का स्टिंग वीडियो चर्चा में है। इस बीच युवक से मारपीट के मुख्य आरोपी और इनामी बदमाश मोहर सिंह पारदी ने वीडियो जारी कर कहा है कि कुट्टी उसकी पत्नी को आधी आधी रात को मोबाइल लगाकर गलत गलत बोलता था। साथ ही उसने आरोप लगाया कि इस मामले के पीछे फरार रामवीर का हाथ है।
गौरतलब है कि पारदी समुदाय के एक युवक कुट्टी उर्फ गुड्डू उर्फ परमजीत पारदी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। बताया जा रहा है कि बंदूक की गोली से घायल कुट्टी का मामा वीरन पारदी गुना के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती था। आरोप है कि 20 जनवरी को कुट्टी जब खाना लेने बस स्टैंड आया था तभी रास्ते में से मोहर सिंह, मिथुन, नरेंद्र उसे उठा ले गए थे और उसे ग्राम गढ़ला ले जाकर उसके साथ निर्वस्त्र कर मारपीट की और उसका वीडियो बनाकर उसे छोड़ दिया। सूत्रों ने बताया कि कुट्टी की मारपीट का वीडियो कुछ लोगों ने पहले भोपाल में वल्लभ भवन के एक बड़े अधिकारी तक पहुंचाया। जिन्होंने डीजीपी को मामले में कार्यवाही के निर्देश दिए। बाद में वीडियो वायरल कर दिया। इसके बाद गुना पुलिस हरकत में आई और एफआईआर दर्ज कर मुख्य आरोपी मोहर सिंह पारदी तथा अन्य पर दस दस हजार रूपए इनाम की घोषणा कर दी। पुलिस ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश भी दी।
स्टिंग वीडियो में यह बोला कुट्टी
जब पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही शुरू की तो इस दौरान कुट्टी भी सिटी कोतवाली पहुंचा। कोतवाली कैंपस में उसने वहां खड़े लोगों से चर्चा में बताया कि वीडियो रामवीर दाऊ के आदमियों तक पहुंच गई तो उसका सपोर्ट मिल गया, उन्होंने बोल दिया कि मौसी का लड़का है, रामवीर ने पहुंचा दी वीडियो ऊपर भोपाल फिर यहां तक आई है, डीआईजी तक पहुंच गई।
मोहर सिंह बोला मेरी पत्नी को परेशान कर रहा था कुट्टी:_वीडियो वायरल
इस बीच ईनामी आरोपी मोहर सिंह पारदी ने भी इस मामले को लेकर एक वीडियो वायरल किया है। जिसमें वह बता रहा है कि कुट्टी उसकी पत्नी को आधी रात को फोन लगाकर परेशान करता था। गलत गलत बोलता था मेरी घरवाली परेशान हो गई थी उसने रो रो कर मुझे बताया कि ये ऐसा बोलता है कि तू मेरे से मिल। मैने पता किया तो कुट्टी का नम्बर था। तब मैने दो महीने पहले उसके भाई को समझाया कि कुट्टी से फोन लगाने की मना करो मेरी बीवी और बेटी को वो परेशान न करे लेकिन वह नहीं माना। जब वह नहीं माना तो मैने उसकी पिटाई की, उसको नंगा किया मैने उसके प्लास भी लगाया कि इसके बल पर ही तू उचक रहा है। वीडियो भी बनाई।
रामवीर पेश होगा तो मैं भी हो जाऊंगा
वीडियो में मोहर सिंह कह रहा है कि सबसे बड़ी मेरी घरवाली और मेरी बेटी की इज्जत समझता हूं। रामवीर सिंह हाजिर हो जाए तो मैं भी अगले दिन हाजिर हो जाऊंगा। रामवीर पर एक लाख इनाम बढ़ रहा है उसको तो कोई पूछ ही नहीं रहा। उसको तो पुलिस वाले शरण दे रहे हैं। सबको पता है रामवीर कहां रहता है लेकिन ये लोग उसको क्यों नहीं पकड़ रहे। रामवीर सिंह चाहता है कि आमने सामने लोग मरते रहें और मेरी दुकानदारी चलती रहे। मोहर सिंह वीडियो में कहते दिख रहा है कि पर्वत धाकड़ है रामवीर का सोना चांदी रुपया मकान जो भी है अभी वो ही सम्हाल रहा है उसके थ्रू अभी भोपाल में मेरी आवेदन लगाई है।
पुलिस लगातार दे रही दबिश
गुना पुलिस आरोपियों को पकड़ने लगातार दबिश दे रही है। दबिश के दौरान धरनावदा थाना क्षेत्र के ग्राम बीलाखेड़ी में विगत दिवस पुलिस और पारदी बदमाशों से मुठभेड़ की जानकारी भी सामने आई। जिले के 9 थानों और पुलिस लाइन से गई भारी भरकम फोर्स ने बीलाखेड़ी में दबिश दी थी। इस घटना पर पुलिस ने दावा किया कि आरोपी मोहर सिंह के भाई रामपूजन पारदी तथा नरेंद्र पारदी और उसके साथियों ने पुलिस पर गोली चलाई और भाग गए जिसके जबाव में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की। पुलिस ने इस घटना के आरोपियों के विरुद्द भी एफआईआर दर्ज कर ली है।
पर्दे के पीछे चल रहे खेल को समझना जरूरी
सुर्खियां बन रहे इस मामले में इन तमाम वीडियो के सामने आने और आत्माराम हत्याकांड में फरार चल रहे इनामी आरोपी बर्खास्त सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह कुशवाह उर्फ दाऊ का नाम सामने आने के बाद इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि मामलों को तूल देकर पुलिस की बदनामी करने तक में पर्दे के पीछे से गोटियां चली जा रही हैं। इसके अलावा हत्याकांड में फरार रामवीर सिंह और रघुराज तोमर उर्फ रघु रोकड़ा को सवा दो साल में भी गिरफ्तार न कर पाने से पुलिस की किरकिरी भी हो रही है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)