मोसाद के मुख्यालय के बाहर गिरी ईरान की मिसाइल
ईरान ने मंगलवार रात को इस्राइल के कई ठिकानों को निशाना बनाते हुए मिसाइल हमला किया था। ईरान का दावा है कि, उसने इस्राइल पर 200 से अधिक रॉकेट दागे हैं। इस रॉकेट हमलों में इस्राइल के भीतर कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। हमले में कई लोगों को घायल होने की खबरें सामने आ रही हैं। इस हमले में ईरान ने फतेह मिसाइलों का इस्तेमाल किया था।
ईरान (आरएनआई) ईरान द्वारा कल रात दागी गई 180 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलों में से एक इस्राइली खुफिया सेवा मोसाद के तेल अवीव मुख्यालय के पास गिरी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें तेहरान के मिसाइल हमले के बाद मोसाद मुख्यालय के पास हुआ एक बड़ा गड्ढा दिखाई दे रहा है। वायरल हो रहे वीडियो को मोसाद मुख्यालय से 3 किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित हर्जलिया की एक ऊंची अपार्टमेंट बिल्डिंग से शूट किया गया था। वायरल हो रहे वीडियो में एक विशाल गड्ढा दिख रहा है, जो एक पार्किंग स्थल जैसा लग रहा है। मिसाइल हमले से उड़ी धूल से आस-पास खड़ी कई गाड़ियां मिट्टी से ढक गईं। यह गड्ढा एक सिनेमा कॉम्प्लेक्स से कुछ सौ मीटर की दूरी पर है।
ईरान ने तेल अवीव में इस्राइल के तीन सैन्य बेस और खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर को निशाना बनाकर मिसाइलें दागी थीं। इस्राइल के नेवटिम, हत्जेरीम और तेल नोफ सैन्य बेस पर मिसाइलें दागी गईं। टेल नोफ और नेवाटिम इजरायली सेना आईडीएफ के सबसे एडवांस सैन्य बेस हैं। मंगलवार रात को जब ईरान ने मिसाइल हमला शुरू किया तो इस्राइली शहरों में हवाई हमले के सायरन बजने लगे और लगभग 10 मिलियन लोग बम शेल्टर्स में जाकर छिप गए।
ईरान का कहना है कि उनकी ओर से दागी गई 90 फीसदी मिसाइलें टारगेट पर जाकर गिरी है जबकि इस्राइली सेना का कहना है कि अधिकांश मिसाइलों को देश की उन्नत रक्षा प्रणालियों आयरन डोम और एरो द्वारा रोक दिया गया। लेकिन कुछ मिसाइलें शील्ड में घुस गईं, जिससे मामूली क्षति हुई है। ईरान की ओर से यह मिसाइल हमला इस्राइली सैन्य हमलों में हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला और हमास नेता इस्माइल हनीयेह की हत्या का बदला लेने के लिए किया गया था।
ईरान के शीर्ष सैन्य अधिकारी मोहम्मद बाघेरी के हवाले से ईरानी सरकारी टेलीविजन ने दावा किया कि ईरान ने मंगलवार देर रात इस्राइल के दो सैन्य ठिकानों और इस्राइल की खुफिया सेवा मोसाद के मुख्यालय को निशाना बनाकर बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं।
ईरानी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के प्रमुख मोहम्मद बाघेरी ने प्रेस टीवी को बताया कि नेवटिम एयर बेस, हत्जेरीम सैन्य सुविधा और टेल नोफ खुफिया इकाई को मंगलवार रात को निशाना बनाया गया। तेहरान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, नेवटिम एयर बेस में इस्राइल के F-35 लड़ाकू विमान मौजूद हैं। 27 सितंबर को बेरूत पर बमबारी करने वाले लड़ाकू विमानों ने इसी सैन्य एयर बेस से उड़ान भरी थी। ईरानी समाचार पत्र के अनुसार, इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स ने तीन साइटों को निशाना बनाने में हाइपरसोनिक फतह मिसाइलों का इस्तेमाल किया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?