मोबाइल दुकान में हुई चोरी का खुलासा

कछौना, हरदोई (आरएनआई) कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत ग्राम समोधा में मोबाइल दुकान से हुई चोरी का खुलासा कछौना पुलिस टीम ने किया। कछौना पुलिस टीम ने चोर को पकड़ कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली कछौना के अंतर्गत ग्राम समोधा में नरेन्द्र कुमार की मोबाइल दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरों ने दुकान से मोबाइल चार्ज व अन्य मोबाइल संबंधी सामान चोरी कर लिया था। इसके संबंध में कछौना पुलिस ने मामला दर्ज किया था। कछौना पुलिस टीम ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त अनुराग पुत्र राजू कश्यप निवासी समोधा को गिरफ्तार किया। जिसके पास 23 मोबाइल चार्ज, 10 टेंपर्ड, 13 अदद मिक्सकवर, तीन अंगद नेक बैंड, 5 अदद सिग्नेचर हैंड फ्री, 10 अदद यूएसबी डाटा केबल बरामद किए गए। पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल व उनकी टीम वरिष्ठ उप निरीक्षक संजीव कुमार शाक्य, उपनिरीक्षक अनिल कुमार, उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार, जितेंद्र तिवारी, कांस्टेबल विकास शर्मा, तूफान सिंह, गौरव सिंह ने घटना का खुलासा किया।
What's Your Reaction?






