'मोदी की गारंटी फेल, लोगों तक नहीं पहुंचती', मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने एक साल में दो करोड़ नौकरियां पैदा करने क वादा किया था। लेकिन लोगों को कभी भी वह नौकरियां देखने को नहीं मिलीं।
नई दिल्ली (आरएनआई) कांग्रेस ने बुधवार को 'घर-घर गारंटी' अभियान का शुभारंभ किया। जिसका मकसद देशभर में आठ करोड़ परिवारों तक पहुंचना है। इस दौरान पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मोदी की गारंटी' की बात करते हैं, लेकिन यह (गारंटी) असफल है और लोगों तक नहीं पहुंचती है।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यह गौर करना जरूरी है कि घर-घर गारंटी की शुरुआत ऐसी जगह से की जा रही है, जहां से कांग्रेस ने 1978 में पहली बार हाथ के चुनाव चिह्न का इस्तेमाल किया था। दिलचस्प बात यह है कि इस बार कांग्रेस का प्रचार टैगलाइन (हाथ बदलेगा हालात) भी उसके चुनाव चिह्न के आसपास केंद्रित है। खरगे ने कहा, हमारी सरकार ने हमेशा लोगों के लिए काम किया है और हमेशा करती रहेगी। प्रधानमंत्री मोदी गारंटी की बात करते हैं, लेकिन उनकी गारंटी असफल है और लोगों तक नहीं पहुंचती है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, मोदी ने एक साल में दो करोड़ नौकरियां पैदा करने का वादा किया था। लेकिन लोगों को कभी भी वह नौकरियां देखने को नहीं मिलीं। खरगे ने कहा कि वह यह नहीं समझ पा रहे हैं कि लोग इस तरह के प्रचार को क्यों प्रोत्साहित करते हैं और झूठ बोलने वालों को वोट क्यों देते हैं। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने किसानों की आयोद दोगुनी करने और फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी देने की बात की, लेकिन उन वादों का सम्मान नहीं किया। उन्होंने कहा, हम देश को बताना चाहते हैं कि कि हम जो भी वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि कैसे कांग्रेस की सरकारों ने अतीत में मनरेगा, सूचना का अधिकार (आरटीआई), भोजना का अधिकार और शिक्षा जैसे कार्यक्रमों की गारंटी दी, जबकि कांग्रेस ने इनका वादा भी नहीं किया था।
आयकर के कांग्रेस को नोटिस के मुद्दे पर खरगे ने कहा, यह सरकार विपक्षी दलों को डराना चाहती है। इसने हमारे खातों को फ्रीज कर दिया। सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले में दखल दिया है। आयकर विभाग ने हमारे फंड से 135 करोड़ रुपये लिए। क्या लोकतंत्र में इस तरह से निष्पक्ष चुनाव हो सकते हैं? क्या समान अवसर नहीं होने चाहिए?
उन्होंने आगे कहा कि स्वाधीनता आंदोलन में न तो भाजपा और नहीं आरएसएस ने कोई योगदान दिया। हम उन लोगों को बताना चाहते हैं कि जनता लोकतंत्र चाहती है और संविधान की रक्षा करना चाहती है। खरगे ने कहा, कांग्रेस अपनी पांच न्याय गारंटी तक पहुंचाने के लिए गारंटी कार्ड बांट रही है। हम इस पहल को देशभर के आठ करोड़ परिवारों तक ले जाना चाहते हैं। कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता देशभर में घर-घर जाकर यह कार्ड बांटेंगे और लोगों को बताएंगे कि हमारी गठबंधन सरकार सत्ता में आने पर क्या करेगी। खरगे ने उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के उस्मानपुर, कैथवाड़ा से 'घर-घर गारंटी' अभियान की शुरुआत की और कांग्रेस की 'पांच न्याय गारंटी' के पर्चे बांटे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?