गुना (आरएनआई) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार दिनांक 08 मार्च, 2025 शनिवार को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के लिये प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गुना अमिताभ मिश्र की अध्यक्षता में इफको टोक्यो एवं चोलामंडल इंश्योंरेस कंपनी लिमिटेड के साथ वर्चुअल रूप से समस्त सदस्य मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, एवं इश्योरेंस कपंनी के अधिवक्तागण एवं आवेदकों के अधिवक्तागणों के साथ प्रीसिटिंग बैठक जिला एवं सत्र न्यायालय के वीडियों कांफ्रेस कक्ष मे आयोजित की गई।
बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गुना अमिताभ मिश्र द्वारा स्वंय वीडियों कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से इफको टोक्यो एवं चोलामंडल इंश्योंरेस कंपनी लिमिटेड के लीगल ऑफिसर तथा रीजनल मैंनेजर के साथ विभिन्न न्यायालयों में लंबित मोटर दुर्घटना संबंधी प्रकरणों में चर्चा की। जिसमें से 08 प्रकरणों में सहमति बनी। जिसमें लगभग 01 करोड 85 लाख रूपये की अवार्ड राशि पर आवेदक व बीमा कंपनी के अधिकारीगण सहमत हुए। प्रधान जिला न्यायाधीश श्री मिश्र द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि बीमा कंपनी भौतिक रूप से या वर्चुअल माध्यम से दिन प्रतिदिन होने वाली बैठकों में आवश्यक रूप से उपस्थित रहें ताकि मोटर दुर्घटना संबंधी प्रकरणों में अधिक से अधिक निराकरण नेशनल लोक अदालत संभव हो सकें।
बैठक में संदीप श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश, जिला न्यायाधीश ओमप्रकाश रघुवंशी, राघवेन्द्र भारद्वाज, श्रीमती कविता वर्मा,आरिफ खान पटेल, आशीष प्रताप सिंह, श्रीमती वंदना त्रिपाठी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना एवं बीमा कंपनी के अधिकारीगण, अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X