'मैं तैयार हूं', पाकिस्तान के कोच बनने को लेकर बोले अजय जडेजा
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स ने भी टीम का कोच अपने देश का होने पर जोर दिया है। या फिर कोई ऐसा जिनसे पाकिस्तान खिलाड़ी बेहतर तरीके से बातचीत कर सकें, जिनके साथ कम्यूनिकेशन बेहतर हो। ऐसे में भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा के एक बयान ने सभी को चौंका दिया है।
!['मैं तैयार हूं', पाकिस्तान के कोच बनने को लेकर बोले अजय जडेजा](https://www.rni.news/uploads/images/202312/image_870x_6570535d5c6ff.jpg)
नई दिल्ली, (आरएनआई) पिछले कुछ समय से पाकिस्तान क्रिकेट में काफी उथलपुथल का दौर रहा है। जहां टीम डायरेक्टर मिकी आर्थर समेत सभी कोच को हटा दिया गया। वहीं, मुख्य चयनकर्ता भी बदले गए। पाकिस्तान के मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मोहम्मद हफीज टीम के डायरेक्टर के साथ-साथ हेड कोच की भी भूमिका निभाएंगे। वहीं, वहाब रियाज को मुख्य चयनकर्ता बनाया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड फिलहाल एक नए कोच की तलाश कर रहा है।
घरेलू कोच होने का फायदा टीम इंडिया को विश्व कप में मिला था। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स ने भी टीम का कोच अपने देश का होने पर जोर दिया है। या फिर कोई ऐसा जिनसे पाकिस्तान खिलाड़ी बेहतर तरीके से बातचीत कर सकें, जिनके साथ कम्यूनिकेशन बेहतर हो। ऐसे में भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा के एक बयान ने सभी को चौंका दिया है।
एक स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत के दौरान उनसे जब पूछा गया कि क्या वह पाकिस्तान टीम के कोच बनना चाहेंगे? इस पर भारत के इस दिग्गज ने कहा कि 'मैं तैयार हूं'। अब ऐसा जडेजा ने मजाक में कहा यह वह किसी चीज का संकेत दे रहे थे, इस बारे में जडेजा ही बेहतर जानते होंगे। जडेजा ने हाल ही में हुए विश्व कप में अफगानिस्तान टीम के मेंटर की भूमिका निभाई थी। यह उनका किसी टीम के स्टाफ के तौर पर पहला असाइनमेंट था। जडेजा की देखरेख में अफगानिस्तान ने बेहतरीन खेल दिखाया था और चार मैच जीते थे, जो किसी एक विश्व कप में इस टीम द्वारा जीते गए सबसे ज्यादा मैच थे।
अफगानिस्तान ने इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी विश्व कप विजेता टीमों को हराया था। अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की हार में जडेजा ने अहम भूमिका निभाया। लोगों को 1996 विश्व कप का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच याद आ गया था, जो कि बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। तब भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ था। भारत की जीत में नवजोत सिंह सिंद्धू, वेंकटेश प्रसाद और अनिल कुंबले ने अहम भूमिका निभाई थी। वेंकटेश का आमिर सोहेल को पवेलियन वापस भेजना कौन भूल सकता है। हालांकि, इस मैच के असली हीरो अजय जडेजा रहे थे। उन्होंने 25 गेंद में 45 रन की तूफानी पारी खेली थी। अब उनके पाकिस्तान का कोच बनने के लिए तैयार वाले बयान से हर कोई हैरान है।
जडेजा ने कहा- 'मैंने अफगानिस्तान के साथ अपने सभी अनुभवों को साझा किया। मुझे विश्वास है कि पाकिस्तान भी कभी अफगानिस्तान की तरह ही रहा होगा।' अफगानिस्तान ने भारत में हुए विश्व कप में नौ मैचों में चार जीत दर्ज की और अंक तालिका में छठे स्थान पर रहा। वहीं, पाकिस्तान विश्व कप 2023 अंक तालिका में अफगानिस्तान से ऊपर रहने में कामयाब रहा। हालांकि, बाबर आजम एंड कंपनी आईसीसी इवेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश करने में विफल रही। लीग राउंड में टीम आठ अंक लेकर पांचवें स्थान पर रही।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)