‘मैं तुम्हें कभी नहीं छोड़ सकता’… ACP मोहसिन खान की वॉट्सऐप चैट आई सामने, IIT छात्रा से कही थी दिल की बात
कानपुर आईआईटी की एक रिसर्च स्कॉलर से रेप के आरोप में फंसे एसीपी मोहसिन खान का एक वाट्सऐप चैट सामने आया है। इस चैट में एसीपी मोहसिन खान छात्रा के सामने अपने प्रेम को जाहिर करते नजर आ रहे हैं। इसमें वह छात्रा से कहते हैं कि उसके बिना उनके जीवन का कोई अर्थ नहीं है।
कानपुर (आरएनआई) कानपुर आईआईटी की छात्रा को शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाने वाले एसीपी मोहसिन खान का एक वाट्सऐप चैट सामने आया है। छात्रा को किए गए इस वाट्सऐप चैट में एसीपी अपने प्रेम संबंध जाहिर करते नजर आ रहे हैं। इसमें वह लिखते हैं कि ‘तुम मुझे छोड़ भी दो तो मैं तुम्हें कभी नहीं छोड़ सकता। छात्रा ने अब एसीपी के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया है. एसीपी मोहसिन खान भी कानपुर आईआईटी से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं।
यहीं पर पीड़ित छात्रा भी रिसर्च स्कॉलर है. उसने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि आईआईटी में पढ़ाई के दौरान ही एसीपी ने उससे नजदीकियां बढ़ाई और फिर प्यार के जाल में फंसा कर उसके साथ रेप किया। पीड़िता के मुताबिक आरोपी एसीपी ने खुद को अविवाहित बताया था। वह अक्सर कहते थे कि यदि वह उन्हें छोड़ भी देती है तो वह नहीं छोड़ेंगे। इस चैट में एसीपी छात्रा को कहते हैं कि ‘तुमसे बहुत प्यार करता हूं. तुम्हारे रूप में मुझे जीवन का सबसे बड़ा खजाना मिला है।
छात्रा ने भी इस चैट का जवाब दिया है। कहा कि तुम परेशान मत हो। अगर तुम चाहोगे तो मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगी। आखिर में एसीपी ने लिखा है कि तुम्हारे बिना जीवन का कोई अर्थ नही। बाद में एसीपी के शादीशुदा होने की जानकारी सामने आने के बाद पीड़िता ने कानपुर पुलिस कमिश्नर से मिलकर शिकायत दी। इसके बाद पुलिस कमिश्नर के आदेश पर डीसीपी अंकिता शर्मा और एडीसीपी अर्चना सिंह ने छात्रा से पूछताछ की।
इस पूछताछ में पूरा प्रकरण जानने और समझने के बाद पुलिस ने एसीपी मोहसिन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मुकदमा दर्ज होते ही एसीपी मोहसिन खान पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी तो वह अग्रिम जमानत के लिए हाइकोर्ट पहुंच गए। जहां से उनकी गिरफ्तारी पर रोक लग गई है। इसी बीच छात्रा ने सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी किया है. इस संदेश में पीड़िता ने आशंका जताई है कि उसके खिलाफ अब कुछ झूठे मुकदमे दर्ज किए जा सकते हैं। छात्रा ने यह संदेश सोशल मीडिया के जरिए मिले एक गुमनाम पोस्ट को देखने की बाद जारी किया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?