मेला में विशाल खाटू श्याम महोत्सव भजन संध्या आज प्रख्यात गायक हेमंत बृजवासी मचाएंगे भजनों से धूम: उमड़ेगी भारी भीड़

Oct 2, 2023 - 21:02
Oct 2, 2023 - 21:05
 0  270

हाथरस, (आरएनआई) 2 अक्टूबर। ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक 112 वाँ लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के महोत्सव में  3 अक्टूबर को रात्रि 9 बजे से भव्य दिव्य एवं विशाल श्याम बाबा का श्री खाटू श्याम महोत्सव भजन संध्या आयोजित होगी। जिसमें पूरे देश में भजनों के माध्यम से धूम मचाने वाले प्रख्यात गायक हेमंत बृजवासी अपनी सुरीली व मधुर आवाज से भजनों की प्रस्तुतियां देकर धूम मचाएंगे।जबकि खाटू श्याम महोत्सव विशाल भजन  संध्या में खाटू धाम के मुख्य पुजारी मानवेंद्र चौहान खाटू जी मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे। उक्त जानकारी देते हुए विशाल खाटू श्याम महोत्सव भजन संध्या के मुख्य संरक्षक एवं फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर के डायरेक्टर डॉ. विकास शर्मा, कार्यक्रम संयोजक एवं पूर्व भाजपा विस्तारक पं.अंकित गौड़ एवं सह संयोजक व युवा भाजपा नेता दीपक वार्ष्णेय ने बताया है कि ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला 112 वां श्री दाऊजी महाराज महोत्सव में  3 अक्टूबर की रात्रि को 9 बजे से मेला पंडाल में श्री खाटू श्याम महोत्सव विशाल भजन संध्या आयोजित होगी और विशाल भजन संध्या में देश के प्रख्यात गायक हेमंत बृजवासी अपनी पूरी टीम के साथ खाटू श्याम बाबा के भजनों की अद्भुत एवं भव्य -दिव्य प्रस्तुतियां देकर भजनों से धूम मचाएंगे और भक्तों को भजनों पर झूमने एवं नाचने के लिए मजबूर कर देंगे। उन्होंने बताया कि खाटू श्याम बाबा के विशाल महोत्सव में श्री खाटू श्याम धाम के मुख्य पुजारी मानवेंद्र चौहान खाटू जी भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे और आकर्षण का केंद्र रहेंगे। वहीं उन्होंने बताया कि खाटू श्याम महोत्सव में श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य एवं अलौकिक दरबार सजाया जाएगा और खाटू श्याम बाबा के आलौकिक 56 भोग दर्शन भी आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नेता व  कार्यकर्ता आदि भाग लेंगे।।  आयोजकों ने खाटू श्याम बाबा के समस्त भक्तों से अनुरोध किया है कि भारी संख्या में 3 अक्टूबर को रात्रि 9 बजे से पहले मेला पंडाल में पहुंचकर अपना स्थान ग्रहण कर विशाल खाटू श्याम महोत्सव भजन संध्या का आनंद लें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0