सुल्तानपुर -मेरी नौवीं जीत देश के साथ सुलतानपुर का भी रचेगी इतिहास : मेनका गांधी

1991 बूथों पर जीत का लक्ष्य लेकर मिशन मोड में जुटे कार्यकर्ता : मेनका सबका भला करना समझती हूं अपना फर्ज : मेनका  भाजपा चुनाव प्रबंधन की बैठक में सांसद ने कार्यकर्ताओं को दिए जीत के टिप्स। 

Apr 2, 2024 - 19:01
Apr 2, 2024 - 19:02
 0  1.2k
सुल्तानपुर -मेरी नौवीं जीत देश के साथ सुलतानपुर का भी रचेगी इतिहास : मेनका गांधी

सुल्तानपुर (आरएनआई) पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने 10 दिवसीय चुनावी दौरे के दूसरे दिन दो दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। श्रीमती गांधी ने 10:00 बजे भाजपा जिला कार्यालय गाजीपुर पहुंचकर लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के कार्यकर्ताओं से परिचयात्मक बैठक हुई। उन्होंने बैठक में पदाधिकारियों को जीत के टिप्स देते हुए कहा हमको सभी 1991बूथों पर जीत के लक्ष्य को लेकर काम करना होगा।हमारे लिए हर बूथ को जीतना महत्वपूर्ण है।पूरी ताकत लगानी होगी।उन्होंने कहा जिले में लाभार्थियों की बड़ी संख्या है। मैंने पिछले 5 सालों में जिले के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा भाजपा की विभिन्न टोलियां लाभार्थी महिलाओं, पिछड़े,युवा और अल्पसंख्यक वोटरों से निरंतर संपर्क व संवाद बनाए रखे।उन्होंने कहा मेरी भी कोशिश है कि मैं अधिक से अधिक गांव और बूथों पर लोगों से सीधा संवाद स्थापित करूं।लोकसभा संयोजक जगदीश सिंह छंगू के संचालन में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा, लोकसभा प्रभारी दुर्गेश त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी से काम करने का आवाह्न किया। इसके बाद सांसद श्रीमती गांधी ने अहिमाने, प्रतापगंज बाजार, महेशुआ, कंधईपुर शंभूगंज व शिवगढ़ बाजार, श्रीरामपुर चौराहा, गारापुर, अमरूपुर , चांदा बाजार, कोइरीपुर शिवाला, छतौना बाजार,शाहपुर,किन्दीपुर,बधूपुर,शाहगढ़ कुटीवा कैलाश मैरिज प्लान लंभुआ, कामतागंज व हनुमानगंज बाजार में लोगों से सीधा संवाद किया।उन्होंने अपनी तमाम उपलब्धियां मेडिकल कॉलेज,नवोदय विद्यालय, राजकीय पालीटेक्निक केवीके सहित तमाम उपलब्धियां को गिनाया। उन्होंने कहा मैं सबका भला करना अपना फर्ज समझती हूं।आपने मुझे ताकत दी है। इस ताकत को हम सूत समेत वापस करेंगे। उन्होंने कहा हमारे पास 50 दिन हैं सभी को मिशन मोड में जुट कर काम करना होगा।उन्होंने चांदा में लोगों से संवाद करते हुए कहा 50 दिन में हम ऐसी ताकत बनाएं कि देश में इतिहास रच दें। मैं आपको समझा देती हूं, इस दफा अगर मैं जीती तो हमने इतिहास बना लिया होगा।क्योंकि संसद में कोई नौ बार नहीं जीता है। उन्होंने कहा मेरी नौवीं जीत सुल्तानपुर का भी इतिहास लिखेगी।जनता ने नारा लगाया अबकी बार 3 लाख के पार होगा। आपने जो मांगा वह मैंने पूरा किया है कोरोना कल में भी मैंने सभी के लिए अनाज दवा का इंतजाम किया। मैं खुद भी 15 दिन में आपके दुख में आती रही। इसके बाद श्रीमती गांधी ने लोहरा मऊ मंदिर जाकर दर्शन व पूजन किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की और अगले 5 साल में विकास के लिए बहुत कुछ करने की बात कही।उन्होंने कहा कि जो कुछ छूट गया है उसको पूरा करेंगे।इंसान की ख़्वाहिश कभी कम नही होती एक खत्म होती है तो दूसरी शुरू हो जाती है।उत्तर प्रदेश की कानून व्यबस्था पर कहा प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहतर है।आज विभिन्न  कार्यक्रमों में विधानसभा प्रभारी के के जयसवाल, संयोजक अयोध्या प्रसाद वर्मा, महामंत्री विजय त्रिपाठी, भाजपा नेता शिवाकांत मिश्रा, विजय सिंह रघुवंशी,लंभुआ नगर पंचायत अध्यक्ष अवनीश सिंह अंगद, ब्लाक प्रमुख राजेंद्र वर्मा,कुंवर बहादुर सिंह,सुषमा जायसवाल, अरुण जायसवाल,सुरेंद्र सिंह बजरंगबली प्रधान, बाबी सिंह,राम अभिलाख सिंह प्रदीप रावत, काली साहब पाठक,राम मूर्ति वर्मा, प्रदीप रावत,प्रवीण कुमार सिंह, मनोज गोस्वामी,हेमंत सिंह, अखिलेश प्रताप सिंह, राजेश चतुर्वेदी सत्येन्द्र उपाध्याय, यज्ञ नारायण शुक्ला संजय निषाद आदि मौजूद रहे।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow