मेरा प्रखण्ड ,मेरा गांव प्रतियोगिता अंतर्गत ईनाम जीतने का सुनहरा मौका
(उमेश कुमार विप्लवी)
हाजीपुर (आरएनआई) पर्यटन विभाग, बिहार सरकार, जिला प्रशासन ,वैशाली के संयुक्त तत्वावधान में मेरा प्रखंड, मेरा गौरव विषय पर प्रतियोगिता आयोजित है । वैसे पर्यटन स्थल जो अभी तक प्रकाश में नहीं आया है, उन्हें आपके माध्यम से प्रकाश में लाना है । यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित है । चयनित सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा । जूरी अवार्ड में प्रथम पुरस्कार 50000 रूपए,द्वितीय पुरस्कार में 45000 रुपए तथा तृतीय पुरस्कार में 35000 रूपए वही पीपुल्स चांइस अवार्ड के रूप में प्रथम पुरस्कार में 50000 रूपए,द्वितीय पुरस्कार में 45000 रुपए तथा तृतीय पुरस्कार में 35000 रूपए दिए जाएंगे। वहीं 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 20000 रुपए तथा 518 प्रतिभागियों को 10000 रुपए के साथ प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। प्रत्येक प्रखंड से एक स्थान चयन किया जाना है ,जो पर्यटक स्थल के रूप महत्वपूर्ण है। उसका चयन कर विभाग को अग्रसारित किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागी विभागीय वेबसाईट https:www.tourism.bihar,gov.in पर अपना निबंधन कर सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए पर्यटन प्रभारी सह जिला कला व संस्कृति पदाधिकारी,वैशाली से संपर्क स्थापित किया जा सकता है । प्रतिभागी द्वारा चयनित पर्यटन स्थल का तीन फोटो 10 एम बी, 30 सेकंड का अच्छी गुणवत्ता वाला वीडियो जो प्रतियोगिता के लिए निर्धारित समय में खींचा गया हो, संबंधित पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे। साथ ही संबंधित स्थल की धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व को 200 शब्दों में दर्शना है। प्रतियोगिता के लिए आवेदन की प्रविष्टि 01 नवंबर तक होगी । इसके संबंध में जिला पदाधिकारी ,वैशाली ने कहा कि इस प्रतियोगिता के अंतर्गत अपने प्रखंड के अंदर किसी ऐसे स्थल जो अब तक अनदेखी व अंजाना है ,लेकिन पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण है । ऐसे स्थान का चयन प्रतिभागी प्रतियोगिता के लिए कर सकेंगे । लालगंज में गुरुद्वारा, नेपाली छावनी मंदिर, गांधी आश्रम ,शारदा सदन पुस्तकालय ,वैशाली गढ़, वैशाली चौमुखी महादेव मंदिर, अभिषेक पुष्पकरणी,पातालेश्वर मंदिर ,कौनहारा घाट ,चेचर घाट, बरैला झील, गंगा, सोन, गंडक का संगम ,गज ग्राह की रणभूमि, रामभद्र का रामचौरा मंदिर, चेचर ग्राम समूह आदि के साथ प्रखंड में अवस्थित ऐसे स्थान जिन्हें हम नहीं जान पा रहे हैं ,लेकिन वह ऐतिहासिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?