मेधावी छात्र लैपटॉप वितरण कार्यक्रम कल, मुख्यमंत्री द्वारा भोपाल से रूपये 25 हजार खाते में की जावेगी अंतरित
गुना जिले के 1237 विधार्थियों को प्रतिभाशाली विधार्थी प्रोत्साहन योजना का मिलेगा लाभ
गुना। लोक शिक्षण संचालनायल भोपाल द्वारा जारी निर्देश अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा 20 जुलाई 2023 को दोपहर 12 बजे से शासकीय महात्मा गांधी उ०मा०वि० भेल बरखेड़ा भोपाल के मैदान में समारोहपूर्वक प्रतिभाशाली विधार्थी प्रोत्साहन योजनांतर्गत पात्र विद्यार्थियों को लेपटॉप क्रय हेतु समारोहपूर्वक राशि रूपये 25 हजार खाते में अंतरित की जावेगी।
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि गुना जिले में 573 बालक एवं 664 कन्या सहित 1237 विधार्थियों को उक्त योजना का लाभ मिलेगा। जिसमें शासकीय विद्यालय के 628 एवं अशासकीय विद्यालयों के 609 विधार्थी लाभांवित होंगे। इस दौरान दो विधार्थियों को भोपाल भी भेजा गया है।
इस संबंध में सभी प्राचार्यो को निर्देशित किया गया है कि अपने विद्यालयों में स्क्रीन/टीव्ही लगाकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की जावे और विधार्थियों का उत्साहवर्धन हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जावे।
उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं परीक्षा में 75 व 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यालयों में नियमित अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने हेतु राशि 25 हजार रूपये विद्यार्थी के बैंक खाते में प्रदाय की जाती है।
वर्ष 2023 की परीक्षा में गुना जिले के विद्यार्थियों को राशि 20 जुलाई 2023 को मुख्यमंत्री द्वारा वन क्लिक के माध्यम से प्रदाय की जावेगी, जिसमे जिले के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले एक छात्र एवं छात्रा को मुख्य कार्यक्रम हेतु भोपाल बुलाया गया है तथा शेष छात्र-छात्राएं अपने विद्यालय में इस कार्यक्रम को देखेंगे।
What's Your Reaction?