मेटियाब्रुज में इमारत ढहने के मामले में सुवेंदु अधिकारी ने दायर की RTI
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु ने आरोप लगाया कि इस हादसे के बाद कोलकाता नगर निगम की तैयारियों की कमी पूरी तरह उजागर हो गई है।
कोलकाता (आरएनआई) दक्षिण कोलकाता के मेटियाब्रुज में सोमवार को पांच मंजिला एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई थी, जिसमें कम से कम नौ लोगों की जान चली गई और कई घायल हुए थे। अब इस मामले को लेकर भाजपा के नेता सुवेंदु अधिकारी ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत एक आवेदन दायर किया है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु ने आरोप लगाया है कि इस हादसे के बाद कोलकाता नगर निगम की तैयारियों की कमी पूरी तरह उजागर हो गई है।
उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, 'विपक्ष के एक जिम्मेदार नेता होने के नाते मैंने बिल्डिंग प्लान को मंजूरी देने, उसे खारिज करने, कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी करने, अवैध इमारतों की पहचान आदि की प्रक्रिया के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।
अधिकारी ने यह भी कहा कि जानकारी से अवैध इमारतों से उत्पन्न खतरे का आकलन करने में मदद मिलेगी, जिन्हें बिना अनुमति के बनाया गया है।
राज्य के लोक सूचना अधिकारी के पास दायर आरटीआई याचिका में एक जनवरी, 2010 और 18 मार्च, 2024 के बीच स्वीकृति योजना प्राप्त करने के लिए प्रस्तुत आवेदनों की संख्या और उनमें से कितने स्वीकृत और अस्वीकार किए गए जैसे विवरण मांगे गए हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घटनास्थल पर पहुंची थीं। उन्हें हाल ही में सिर पर चोट लगी थी। सीएम ने सिर पर पट्टी बंधे होने के बावजूद आला-अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया था और इस पर जानकारी ली थी। उन्होंने स्थानीय निवासियों को अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। साथ ही मृतक और घायल व्यक्तियों के परिजनों को मुआवजा देने का एलान किया था।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?