मृतक विवाहिता के परिजनों ने पुलिस पर लगाया पैसे लेकर धाराएं हटाने का आरोप
हाथरस- हाथरस के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के बसंत विहार कॉलोनी में 6 दिन पूर्व हुई विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की घटना को लेकर आज मृतक विवाहिता के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है वही इस घटना मैं दोषियों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के दर्जनों शिक्षक परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक से मिले l
दरअसल आपको बता दें कि हाथरस के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के बसंत विहार कॉलोनी में प्रीति उर्फ़ प्रिया की संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से जलकर मौत हो गई सूचना पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया था और कार्यवाही में जुट गई थी मृतक विवाहिता के परिजनों का आरोप है कि विवाहिता के ससुरालयों ने उसकी जलाकर हत्या कर दी लिखित में तहरीर देकर मृतका के भाई ने थाने मैं प्रार्थना पत्र भी दिया जिसको लेकर पुलिस ने 302 व 498 ए जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया l और मृतका के आरोपी पति को पुलिस ने जेल भेज दिया lलेकिन पुलिस द्वारा जांच में हत्या की धारा हटा दी गई जिसको लेकर मृतक विवाहिता के परिजनों ने पुलिस पर धाराएं हटाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक आवास पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है परिजनों ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि पुलिस द्वारा मामले में मोटा पैसा लेकर धाराएं हटा दी गई है जिससे न्याय किस तरह मिल सकेगा, वही मृतक विवाहिता के परिजनों के साथ शिक्षामित्र शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारीयो ने भी पुलिस अधीक्षक के आवास पर पहुंचकर मृतक विवाहिता के परिजनों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की गुहार लगाई है l
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?