मृगवास में हनुमानजी की प्रतिमा पर गंदगी पोतने वाला आरोपी गिरफ्तार, नशे का आदि है 50 वर्षीय अधेड़

Nov 14, 2024 - 18:55
Nov 14, 2024 - 18:56
 0  5.5k

गुना (आरएनआई) जिले के मृगवास के हनुमान मंदिर में भगवान बालाजी की प्रतिमा पर गंदगी लगाकर अपवित्र किए जाने के मामले में पुलिस ने पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल 12 नवम्बर को किसी आसामाजिक व शरारती तत्व द्वारा जिले के मृगवास में नई छत्री वाले हनुमान मंदिर में भगवान बालाजी की प्रतिमा के चेहरे पर मंदगी लगाकर अपवित्र किये जाने की घटना कारित की गई थी। इस घटना पर से फरियादी दीपक चौरसिया निवासी मृगवास की रिपोर्ट पर से मृगवास थाने में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 217/24 धारा 298 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। भगवान हनुमान जी की प्रतिमा पर गंदगी लगाकर अपवित्र किये जाने के उपरोक्त घटनाक्रम को मुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा संवेदनशीलता से लिया और घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले का शीघ्र पटाक्षेप किये जाने हेतु तत्काल एसडीओपी राघौगढ़ दीपा डोडवे के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग दो टीमें आरोपी की तलाश व पतासाजी में लगाई गई। साथ ही यह घटना कारित करने वाले आज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी पर 5 हजार रूपये का इनाम भी उदघोषित किया गया। पुलिस टीमों द्वारा घटना से संबंधित आवश्यक व परिस्थिति जन्य साक्ष्य संकलित कर प्रकरण के अज्ञात आरोपी की पतासाजी के सघन प्रयास किए। साथ ही इस हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर विभिन्न माध्यमों से अज्ञात आरोपी की पतासाजी के निरंतर प्रयास किए। इस हेतु कई संदिग्धों को राउण्डअप कर उनसे पूछताछ की गई। जिसके परिणाम स्वरूप प्रकरण के अज्ञात आरोपी की पतासाजी करने में पुलिस को आज सफलता मिल गई और भगवान हनुमान जी की प्रतिमा पर गंदगी लगाने वाले की पहचान कैलाश पुत्र मन्नालाल शर्मा (50) निवासी मृगवास जिला गुना के रूप में कर ली गई। आरोपी कैलाश शर्मा द्वारा पूछताछ पर यह घृणित कृत्य करना स्वीकार किया गया, जिससे पुलिस द्वारा प्रकरण में आरोपी कैलाश शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी कैलाश शर्मा नशा करने का आदी है और नशे की हालत में ही उससे यह घृणित कृत्य होना आरोपी द्वारा बताया गया है। उक्त कार्रवाई में एसडीओपी राघौगढ़ श्रीमति दीपा डोडवे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक बुन्देल सिंह सुनेरिया, सानई चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नीरज लोधी, बांसाहेड़ा चौकी प्रभारी सउनि जगदीश जाटव, सउनि ताराचंद्र सगर, प्रधान आरक्षक राजकुमार रघुवंशी, गोविन्द सेन, प्रधान आरक्षक मुन्ना सिंह, आरक्षक जितेन्द्र यादव, आरक्षक अभिषेक वोहरे, आरक्षक नीरज धाकड़, आरक्षक राकेश, आरक्षक पहलवान, आरक्षक राहुल, आरक्षक धरिन्द्र प्रताप, आरक्षक सोहन अनारे एवं आरक्षक रवि की उल्लेखनीय भूमिका रही है।

Follow  RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow