मृगवास में शिवलिंग चोरी और पुलिस कार्रवाई पर आक्रोश: निष्पक्ष जांच की मांग, 25 नवंबर तक आंदोलन स्थगित

Nov 16, 2024 - 20:23
Nov 16, 2024 - 20:24
 0  972

गुना_कुंभराज (आरएनआई) आज ग्राम मृगवास मैं सनातन धर्म समिति द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित की गई, पत्रकार वार्ता में आरोपी कैलाश शर्मा की पत्नी एवं कैलाश शर्मा के लड़के तथा जिला पंचायत सदस्य पवन भील सरपंच नरेश बैरागी तहसील ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा तथा पुलिस से पीड़ित अन्य लोग एवं सनातन धर्म समिति के अध्यक्ष सचिव एवं अन्य पदाधिकारी में हिंदू धर्म स्थलों पर नगर में निरंतर हुई घटनाओं को लेकर आक्रोश देखने को मिला तथा नगर का बाजार चार दिनों से पूरी तरह बंद है।

 नगर एवं क्षेत्र के लोग नागरिक उक्त घटना को लेकर दुखी है आक्रोशित है।

 इसी संदर्भ में सनातन ब्राह्मण समिति द्वारा आज प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें मृतक की पत्नी मृतक का लड़का तथा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य पवन भील, ग्राम के सरपंच नरेश बैरागी, तहसील ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा एवं समिति के पदाधिकारी यो तथा इस संदर्भ में पुलिस द्वारा पीड़ित किए गए नागरिकों द्वारा भी प्रेस वार्ता को संबोधित किया है

वार्ता को संबोधित करते हुए उक्त घटना को लेकर पुलिस की कार्य प्रणाली पर संदेह व्यक्त किया ओर सभी वक्ताओं ने कहां है कि पुलिस ने निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की है। मात्र पुलिस अपना भार उतारने के लिए एक निर्दोष व्यक्ति कैलाश शर्मा को इस प्रकरण में फसाया गया है।

 कैलाश शर्मा अगर वास्तविक दोषी है तो उसके खिलाफ कोई साक्ष्य और सबूत पुलिस को पेश करना चाहिए। लेकिन पुलिस द्वारा ऐसा कुछ भी नहीं किया गया।

 शिवलिंग को चोरी होने की घटना के संबंध में भी पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है, क्षेत्र की जनता का मानना है कि यह तीनों घटना ये है। एक व्यक्ति के द्वारा ही की गई है।

 अगर कैलाश शर्मा द्वारा यह घटना की गई है तो पुलिस को शिवलिंग के साथ उसे गिरफ्तार करना चाहिए। मात्र जनता के आक्रोश को शांत करने के लिए पुलिस ने कैलाश शर्मा को गिरफ्तार किया है।

कैलाश शर्मा की गिरफ्तारी पर नगर के नागरिक नगर के जनप्रतिनिधियों एवं कैलाश शर्मा के परिजनों तथा क्षेत्र के लोगों ने भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाए है एवं आम जनता भी पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं है।

 ऐसी स्थिति में पुलिस प्रशासन को जनता के सामने सच्चाई को लाना आवश्यक है पुलिस द्वारा अभी तक की गई कार्रवाई पुलिस को ही खटघरे में खड़ा करने वाली है।

 क्योंकि पुलिस द्वारा झंडा समिति के सदस्य अमरचंद प्रजापति की मारपीट की गई है तथा घटना को स्वीकार करने के लिए दबाव वनाया गया है एवं कैलाश शर्मा को भी दो-तीन दिनों तक अलग-अलग स्थान पर बंद रखा गया है और मारपीट की गई है। जिसके निशान कैलाश शर्मा के शरीर पर आज भी मौजूद है। ऐसा वक्ताओं ने पत्रकार वार्ता में बताया है।

पत्रकार वार्ता मे आरोपी की पत्नी ने पुलिस द्वारा उसे सही जानकारी नहीं देना व्यक्त किया और कहां है कि अगर मेरे पति द्वारा ऐसी घटना की जाती तो मैं स्वयं अपने पति में गोली मार देती अन्य लोगों ने भी उसे पुलिस चौकी और जगह-जगह बंद करने वाली बात बताई है। तथा करीब 6 महीने से नशे की लत से कैलाश शर्मा को दूर बताया है एवं उसका मेडिकल इलाज चलने वाली बात बताई गई है।

 ब्राह्मण समाज तहसील के अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा ने उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की एवं सनातन धर्म समिति द्वारा भी उक्त घटना पर प्रशासन एवं शासन से दूध का दूध और पानी का पानी किए जाने की मांग की गई है।

 पुलिस द्वारा सही जांच किए जाने की मांग की गई है। सनातन धर्म समिति कैलाश शर्मा की गिरफ्तारी को हिंदू समाज को भ्रमित कर सिर्फ जन आक्रोश को शांत करने वाली कार्यप्रणाली कहा गया है।

 समिति ने जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्रीय विधायक प्रियंका मीणा के आश्वासन के बाद 25 नवंबर तक अपना धरना प्रदर्शन स्थगित किया है और 25 तारीख तक सही आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा खुलासा नहीं किया जाता तो 26 तारीख से बाजार बंद चक्का जाम आदि की कार्यवाही की जावेगी, ऐसी जनता ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

 आमजन का कहना है कि पुलिस प्रशासन को हिंदू समाज से जुड़ी भावनाओं के मुद्दे पर संजीदा होकर कार्रवाई की जाना चाहिए और मनगढ़ंत कहानी बनकर लोगों को समझाने की प्रक्रिया से बचना चाहिए। ऐसी कार्यवाइयों पुलिस की छवि तो खराब होती है साथी प्रशासनिक व्यवस्था से भी लोगों का भरोसा उठता है।


 लोगो ने कहा कि 25 नवंबर  तक समिति द्वारा धरना प्रदर्शन जिलाधीश सत्येंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्रीय विधायक प्रियंका मीना के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन स्थगित कर कर बाजार को खोला गया है। विश्वसनीय और सही करवाई न होने की स्थिति में उग्र आंदोलन किया जाएगा ऐसी चेतावनी भी दी गई है।


Follow  RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow