मृगवास थाना पुलिस ने बोलेरो कार में स्मैक तस्करी करते मुरैना जिले के तीन नशा तस्कर किये गिरफ्तार
30 ग्राम स्मैक व बोलेरे कार सहित कुल 08 लाख माल बरामद
गुना (आरएनआई) प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत् की रात में जिले के मृगवास थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम बांसखेड़ी तरफ से एक बोलेरो कार क्रमांक MP06 CA 2023 में तीन व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ स्मैक लेकर सानई की ओर आ रहे हैं । थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ स्मैक तस्करी की उक्त सूचना के मिलते ही सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु मृगवास थाने से पुलिस की एक टीम द्वारा तत्काल सानई के झिरी तिराहे पर पहुंचकर उक्त कार के आने का इंतजार किया एवं जहां पर कुछ ही देर बाद मुखबिर द्वारा बताई हुलिये की कार के आने पर पुलिस फोर्स द्वारा उसे घेराबंदी कर रोक लिया गया । कार में तीन लोग सबार थे, जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम 1-सूरज पुत्र लोकेन्द्र त्यागी उम्र 29 साल निवासी ग्राम जैतपुर थाना बागचीनी जिला मुरैना, 2-सोनू पुत्र कमलेश त्यागी उम्र 30 साल निवासी ग्राम खिरका थाना टेटरा जिला मुरैना एवं 3-आशीष पुत्र रामनिवास त्यागी उम्र 28 साल निवासी ग्राम चिनगोनी थाना बागचीनी जिला मुरैना के होना बताये । पुलिस द्वारा जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 30 ग्राम स्मैक बरामद हुई ।
आरोपियों के कब्जे से बरामद स्मैक कीमती 03 लाख रूपये एवं स्मैक तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो कार कीमती 05 लाख रूपये सहित कुल 08 लाख का माल मशरूका विधिवत जप्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं जिनसे उक्त स्मैक के संबंध में पूछने पर उनके द्वारा कुम्भराज थाना क्षेत्र के ग्राम धीस्याखेड़ी के पवन मीना से स्मैक खरीदकर लाना एवं स्मैक पीने वालों को फुटकर में बेचने हेतु लेकर जाना बताया । जिस पर से आरोपियों को स्मैक उपलब्ध कराने वाले पवन मीना निवासी ग्राम धीस्याखेड़ी को भी प्रकरण में नामदज कर चारों आरोपियों के विरुद्ध मृगवास थाने में अप.क्र. 234/24 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
मृगवास थाना पुलिस की अवैध मादक पदार्थ स्मैक के विरूद्ध उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक पंकज कुशवाह, सानई चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नीरज लोधी, आरक्षक सोहन अनारे, आरक्षक राहुल बघेल, आरक्षक धीरेन्द्र बघेल, आरक्षक नरेन्द्र मीना एवं आरक्षक विकास राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?