मुज़फ्फरपुर (आरएनआई) प्रेम भाईचारा, शांति सदभाव का महान पर्व मुहर्रम का सफल एवं सुचारू आयोजन सुनिश्चित करने तथा विधि-व्यवस्था संधारित रखने हेतु जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार द्वारा जिला शांति समिति के सदस्यों तथा सभी अधिकारियों के साथ जिला शांति समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में की गई.
बैठक में अधिकारीद्वय ने शांति समिति के सदस्यों से आवश्यक सुझाव एवं फीडबैक प्राप्त किया तथा अधिकारियों को हर हाल में पर्व के अवसर पर शांति सौहार्द्र बनाये रखने का सख्त निर्देश दिया। शांति समिति के सदस्यों ने अपना-अपना सुझाव देते हुए जिले में पर्व के अवसर पर पूरी शांति एवं सदभावना कायम रहने की प्रतिबद्धता व्यक्त की.
अधिकारीद्वय ने कहा कि पर्व के अवसर पर डी.जे. पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। सभी थानाध्यक्ष डी.जे. संचालकों के साथ बैठक कर लेंगे। जुलूस के लिए लाईसेंस अनिवार्य है। उन्होंने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को लाईसेंस की शर्तो का पालन कराने हेतु लाईसेंसधारी को स्मारित करने को कहा ताकि शर्तों का उल्लंघन न हो। कोई भी जुलूस बिना पुलिस स्काॅट के नहीं निकलेगा। सभी थाना पर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हो गई है तथा आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई भी हो चुकी है। उन्होंने छोटी-छोटी सूचनाओं अथवा घटनाओं से वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराने को कहा ताकि समय पर ही त्वरित रूप से अपेक्षित कार्रवाई की जा सके।
जिलाधिकारी ने मुहर्रम पर्व के अवसर पर जिलावासियों से शांति सदभाव बनाये रखने तथा सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाह तथा भ्रामक खबर फैलानेवाले असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर पुलिस को पैनी नजर रखने तथा दोषी को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही शांति भंग करनेवाले, सामाजिक तनाव पैदा करने वाले तथा साम्प्रदायिक सदभाव भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने अधिकारियों को सतर्क एवं सावधान रहने तथा मुख्यालय में बने रहने का सख्त निर्देश दिया है। पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु संयुक्तादेश निर्गत किये जायेंगे तथा संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करते हुए पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनिुयक्ति की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय उपस्थित होकर प्रदत निदेश का अनुपालन करते हुए विधि-व्यवस्था संधारित रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों में अलर्ट मोड में रहने तथा भ्रमणशील होकर विधि-व्यवस्था की लगातार माॅनिटरिंग करते रहने का निर्देश दिया है। विधि व्यवस्था की सतत एवं प्रभावी निगरानी रखने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी को ड्रोन द्वारा माॅनिटरिंग करने का निर्देश दिया है। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय एवं तत्पर रहकर तथा भ्रमणशील होकर प्रदत निदेश का अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे। उन्होंने सिविल सर्जन को मेडिकल टीम गठित करन,े पर्याप्त संख्या में डाॅक्टर एवं दवा की व्यवस्था रखने तथा आपात स्थिति का सामना करने हेतु अस्पतालों को अलर्ट रखने का निर्देश दिया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पेट्राॅलिंग विगत वर्ष की अपेक्षा बेहतर होगी। चूकि पुलिस के पास विगत वर्ष की अपेक्षा बेहतर संसाधन उपलब्ध है, जिसमें 50 गाड़िया डायल 112 की, 28 मोटरसाईकिल एवं बुलेट गाड़ी तथा 12 टी.ओ.पी. शुरू हुए हैं। साथ ही यातायात डी.एस.पी. पदस्थापित हैं। फलतः यातायात एवं विधि-व्यवस्था की सुगम सुचारू एवं सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाएगी।
जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, विद्युत को जुलूस के रूट लाईन पर बिजली के तारों की स्थिति का भ्रमण कर निरीक्षण करने तथा बिजली आपूर्ति की सुदृढ़ व्यवस्था रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने नगर आयुक्त को शहर की साफ-सफाई कराने तथा शहर में स्थित हाई मास्ट लाईट को कार्यरत अवस्था में रखने का निर्देश दिया.
बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित, नगर आयुक्त नवीन कुमार, अपर समाहर्ता आपदा मनोज कुमार, अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डाॅ॰ अजय कुमार तथा शांति समिति के सदस्यगण उदयशंकर प्रसाद सिंह, बशीर अहमद सरदार, प्रो. शब्बीर अहमद सहित कई अन्य प्रशासनिक पुलिस पदाधिकारी तथा शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थें।