मुलायम सिंह के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर मरीजों को फल वितरित किए गए

Nov 22, 2022 - 02:40
Nov 22, 2022 - 20:47
 0  783
मुलायम सिंह के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर मरीजों को फल वितरित किए गए

शाहाबाद,हरदोई। समाजवादी चिंतक पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव के 83 में जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मुजीब खान और पूर्व विधानसभा प्रभारी शाहिद खान के नेतृत्व में मरीजों को फल एवं गरीबों को वस्त्र वितरण का कार्यक्रम किया गया। सपा नेता मुजीब खान और शाहिद खान ने संयुक्त रूप से सीएचसी पहुंचकर यहां भर्ती महिला और पुरुष मरीजों को फल वितरित किए। तत्पश्चात अल्लापुर तिराहा, मंगली पुर, लालपुर, दौलतिया पुर आदि ग्रामों में जाकर गरीब और जरूरतमंद महिलाओं और पुरुषों को अंग वस्त्र भेंट किया गये। इस मौके पर सपा नेता श्री खान ने कहा मुलायम सिंह यादव एक समाजवादी चिंतक थे । उन्होंने उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के पिछड़े लोगों के लिए तमाम कार्य किए। जमीन से जुड़ा नेता होने की वजह से उनको धरतीपुत्र भी कहा जाता था । नेता द्वय ने कहा मुलायम सिंह यादव हर समाजवादी कार्यकर्ता के दिल में जिंदा रहेंगे । उन्होंने कहा मुलायम सिंह यादव ने अपने रक्षा मंत्रित्व कार्यकाल में शहीदों के शव सम्मान के साथ उनके घर भिजवाने और शहीदों के परिजनों को सहायता राशि उपलब्ध कराने की योजना शुरू की थी।  आज सभी शहीद परिजनों को इस योजना का लाभ मिला है। समाजवादी नेताओं ने कहा मंगलवार को मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन महुआ टोला कार्यालय पर धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर एक विशाल भंडारा भी आयोजित किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0