मुरसान पुलिस ने हत्या के मुकदमें में 3 युवकों को किया गिरफ्तार
![मुरसान पुलिस ने हत्या के मुकदमें में 3 युवकों को किया गिरफ्तार](https://www.rni.news/uploads/images/202310/image_870x_65353a1deba26.jpg)
हाथरस। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार फरार/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना मुरसान पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए हत्या के प्रयास के मुकदमें से सम्बन्धित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । जिनके नाम गीतम सिंह पुत्र जसबन्त सिंह निवासी ग्राम मगटई थाना मुरसान, धनेन्द्र उर्फ रिंकी पुत्र गीतम सिंह निवासी ग्राम मगटई थाना मुरसान, विनय उर्फ विन्कू पुत्र गीतम सिंह निवासी ग्राम मगटई थाना मुरसान जनपद हाथरस है।अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना मुरसान पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम व0उ0नि0 आदित्य शंकर तिवारी थाना मुरसान, अब्दुल अलीम थाना मुरसान, ओमवीर सिंह थाना मुरसान, हेमन्त भारद्वाज थाना मुरसान जनपद हाथरस है।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)