मुझे कहा जाता तो ज़रूर जाता : ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर उमंग सिंघार का कटाक्ष ‘क्या बीजेपी उन्हें पीले चावल भेजती’

Nov 30, 2024 - 17:01
Nov 30, 2024 - 17:01
 0  5.9k
मुझे कहा जाता तो ज़रूर जाता : ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर उमंग सिंघार का कटाक्ष ‘क्या बीजेपी उन्हें पीले चावल भेजती’

भोपाल (आरएनआई) कांग्रेस ने विजयपुर उपचुनाव को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर उन्हें घेरा है। 
मीडिया के साथ बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि क्या पार्टी को उन्हें पीले चावल भेजना चाहिए था। दरअसल सिंधिया ने कहा था कि ‘अगर मुझे कहा जाता तो मैं ज़रूर जाता’। सवाल ये भी उठ रहे हैं कि बीजेपी की हार के बाद उनका ये बयान अपनी ही पार्टी को लेकर किसी तरह की नाराज़गी का इज़हार तो नहीं है।

कांग्रेस से बीजेपी में आए और मंत्रीपद पाए रामनिवास रावत की हार के बाद मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में इस मुद्दे पर चर्चाओं का दौर जारी है। विजयपुर सीट पर मिली जीत से कांग्रेस उत्साहित है वहीं रावत समर्थकों और बीजेपी के पुराने नेता-कार्यकर्ताओं के बीच भी आरोप प्रत्यारोप जारी हैं। इसी बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान ने इन चर्चाओं को और हवा दे दी है।

सिंधिया के बयान पर बवाल
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्तमान में ग्वालियर के चार दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने विजयपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हार को लेकर उनसे सवाल किए गए। जब पूछा गया कि ऐसा कहा जा रहा है कि उनके वहां न जाने के कारण ये परिणाम आए हैं तो जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ‘हमें चिंतन करना होगा। ज़रूर चिंता की बात है। मतों में बढ़ोत्तरी हुई है। अगर मुझे कहा जाता तो मैं ज़रूर जाता।’ इस तरह उन्होंने साफ कर दिया कि उन्हें विजयपुर चुनाव के प्रचार के लिए नहीं कहा गया था।

मीडिया से उमंग सिंघार ने कही ये बात_
इस मामले को लेकर अब नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सिंधिया पर निशाना साधा है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘किसी के घर की शादी तो थी नहीं कि उनको पीले चावल दिए जाते। पार्टी का काम था, पार्टी ने आपको केंद्रीय मंत्री बनाया है। इतना सम्मान दिया है तो आपको खुद आगे होकर जाना चाहिए।’ उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘अब बीजेपी से कहूंगा कि अगली बार उनको पीले चावल भिजवाएं’।

जब उनसे सवाल किया गया कि क्या सिंधिया के जाने से विजयपुर चुनाव परिणामों पर कुछ असर पड़ता तो इसके जवाब में उमंग सिंघार ने कहा कि वो कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है। सात में से छह बार कांग्रेस वहां जीती है इसलिए किसी के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता। ये वहां के कार्यकर्ताओं की जीत है। वहां के वोटरों की जीत है। इसलिए किसी के आने जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। आदिवासियों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए आदिवासी हमेशा एक बड़ा वोट बैंक रहा है और कांग्रेस ने हमेशा दलित आदिवासी किसानों की बात की है। सिंघार ने कहा कि इस चुनाव के नतीजे बदलाव की हरी झंडी है प्रदेश में 2028 के लिए और निश्चित तौर पर इसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा।

सिंधिया के बयान पर कांग्रेस का तंज, कहा- आपका आभार, जो आप वहां जाकर करते, वह वहां न जाकर भी कर दिया

ग्वालियर
एजेंसी

विजयपुर उप चुनाव जीतने के बाद से कांग्रेस में उत्साह है, पार्टी ने यहाँ से पहली बार चुनाव में सरपंच मुकेश मल्होत्रा को मैदान में उतारा और उन्होंने 6 बार के पूर्व विधायक और भाजपा सरकार के वन मंत्री रामनिवास रावत को हरा दिया, इस हार जीत की बाजी में नेताओं के प्रचार और उनकी मौजूदगी का गुणा भाग लगाया जा रहा है, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की इस चुनाव से दूरी भी खूब चर्चा में रही, उन्होंने इस पर पहली बार बयान दिया तो सियासत और गरमा गई है। 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार रात चार दिवसीय दौरे पर ग्वालियर अंचल के दौरे पर ग्वालियर पहुंचे, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सिंधिया ने महाराष्ट्र चुनाव की जीत को अभूतपूर्व बताते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वास में पहले हरियाणा की जनता और अब महाराष्ट्र की जनता ने भाजपा का परचम लहराया है। सिंधिया ने विपक्ष द्वारा उठाए गए EVM के मुद्दे पर कहा, जीतो तो ठीक, ना जीतो तो किसी और के सर पर मटका फोड़ो,  यह कब तक चलता रहेगा। जो लोग अपने आप को पहचानना नहीं चाहते अपनी कमियों को नहीं देखना चाहते उन्हें कौन मदद कर सकता है।

सिंधिया बोले- विजयपुर के लिए मुझे कहा जाता तो जरूर जाता 
इसी दौरान जब मीडिया ने सिंधिया से विजयपुर में पार्टी को मिली हार और उनके वहां प्रचार करने नहीं जाने पर कहा, इसमें हमें चिंतन करने की आवश्यकता है। जरूर चिंता की बात है लेकिन मतों में भी बढ़ोतरी हुई है और अगर मुझे कहा जाता तो मैं जरूर जाता।

नेता अपना प्रभाव बताने की कोशिशों में लग गये हैं
सिंधिया के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के मीडिया एडवाइजर केके मिश्रा ने X पर पोस्ट लिखकर तंज कसा है, मिश्रा ने लिखा- मप्र के विजयपुर उप चुनाव में लोकतंत्र को लूटने के तमाम प्रामाणिक प्रयासों के बावजूद भी जब भाजपा बुरी तरह पराजय का स्वाद चख चुकी है,तब नेता अपना प्रभाव बताने की कोशिशों में लग गये हैं? ऐसा ही किया केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने।

अब झूठों के कुनबे में सच कौन बोल रहा है?
सिंधिया ने कहा- “यदि पार्टी ने मुझसे जाने को कहा होता तो मैं भी वहां जाता (यानी यह मुग़ालता कि मैं वहां जाता तो भाजपा प्रत्याशी जीत जाते)? 
 सिंधिया साहब, पार्टी ने तो यह कहा था कि आप महाराष्ट्र चुनाव में हैं, इसलिये वहां नहीं गये, “अब झूठों के कुनबे में सच कौन बोल रहा है”? ख़ैर,आपका आभार जो आप वहां जाकर करते, वह वहां न जाकर भी कर दिया, आप कांग्रेस में रहकर भी तो यही करते थे, सिर्फ़ स्मरण दिला रहा हूं।


Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow