मुजफ्फरपुर में सरस्वती पूजा की धूम - कुँवर टोला पूजा समिति ने प्रतिमा स्थापित कर विधिवत की पूजा अर्चना
मुजफ्फरपुर (आरएनआई) जिले में सरस्वती पूजा काफी धूमधाम से मनाई जा रही है. इस अवसर पर कई शिक्षण संस्थानों और निजी स्थलों पर माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की गई. बता दें की शहर से लेकर गांव तक सरस्वती मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है. युवाओं और छात्राओ में काफी उत्साह देखने को मिला. पूजा पंडाल को चमचमाती लाइट और रंग बिरंगे रंगों से आक्रोशित बनाया गया.
वही गायघाट के केवटसा में कुँवर टोला पूजा समिति में युवाओं ने पंडाल निर्माण कर सरस्वती मां का प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा अर्चना कर रहे है.
इस मौके पर अभिनव, अंशू, नीरज, बिट्टू कुमार, अनुराग कुमार, सुंदरम कुमार, रवि कुमार, सोमिल कुमार, आदित्य कुमार, सूरज कुमार, रॉबिन कुमार, संदीप कुमार, सागर कुमार सहित अन्य शामिल हुए.
What's Your Reaction?