मुजफ्फरपुर में लोन मेला का आयोजन : 1017 उद्यमियों के बीच 12 करोड़ 41 लाख का वितरण

Dec 12, 2024 - 19:20
Dec 12, 2024 - 19:29
 0  864
मुजफ्फरपुर में लोन मेला का आयोजन : 1017 उद्यमियों के बीच 12 करोड़ 41 लाख का वितरण

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) सरकार उद्योग धंधों के विकास तथा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराकर आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु कृतसंकल्प है। इस बाबत जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय सभागार में लोन मेला का आयोजन कर कैंप मोड में कुल 1017 उद्यमियों के बीच 12 करोड़ 41 लाख का वितरण किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत वर्ष 2024- 25 के लिए 224 लाभुकों के बीच प्रथम किस्त के रूप में प्रति लाभुक 2 लाख ‌ के हिसाब से कुल 4 करोड़ 48 लाख रुपए का वितरण किया। जबकि बिहार लघु उद्यमी योजना अंतर्गत 793 लाभुकों के बीच ‌ द्वितीय किस्त के रूप में प्रति लाभुक एक लाख रुपए के हिसाब से कुल 7 करोड़ 93 लाख रुपए का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने उद्यम से संबंधित सभी कार्य ससमय पूरा करने वाले 3 उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसमें 
पहला ,सकरा के विकास कुमार जो नोटबुक फाइल फोल्डर का निर्माण करते हैं।
दूसरा, ‌ पारु के विनोद कुमार ‌ जो मसाला उत्पादन करते हैं। 
तीसरा, कुढ़नी के विरंजन कुमार जो ‌ रेडीमेड वस्त्र निर्माण का कार्य करते हैं।

‌ उक्त अवसर पर समाहरणालय सभागार में समारोहपूर्वक लोन मेला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने दीप प्रज्वलित कर  किया।   उद्योग धंधों एवं रोजगार में वृद्धि हेतु सरकार के संकल्प को दुहराते हुए जिलाधिकारी ने उद्यमियों की हौसला अफजाई  की तथा कहा कि आप सभी अपने लगन एवं मेहनत के बल पर बेहतर मुकाम हासिल करेंगे तथा अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करायेंगे। सभी को शुभकामना देते हुए कहा कि उद्योग विभाग की पूरी टीम आपके सहयोग हेतु सक्रिय एवं तत्पर है।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की शुरुआत 2018 ई में किया गया‌ जो  समाज के पांच वर्गों SC/ST/EBC /Youth/ Women को दिया जाता है। इसके अंतर्गत 61 ट्रेड के अंतर्गत परियोजना लगाने के लिए अधिकतम 10 लाख रुपए तक की राशि ऋण के रूप में दी जाती है जिसमें 50% अनुदान तथा शेष 50% राशि 84 सामान किस्तों में भुगतान करना होता है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र ने बताया कि जिला में 1616 लोगों को अभी तक मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ दिया जा चुका है। 2024- 25 वर्ष में लगभग 400 लोगों को ऋण दिए जाने की योजना है जिसमें  224 लोगों को प्रथम किस्त के भुगतान हेतु स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। दो-चार दिनों के अंदर ही लाभुक की राशि उनके खातों में  ट्रांसफर हो जाएगी। 

बिहार लघु उद्योग योजना के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत ‌ लघु एवं कुटीर उद्योग की स्थापना के लिए उद्यमी को तीन किस्तों में ‌कुल 2 लाख रू राशि का भुगतान किया जाता है। प्रथम किस्त ₹50000, द्वितीय किस्त ₹100000 एवं तृतीय  किश्त 50000 रुपए है।
इस योजना के तहत ‌ जिले में कुल 1815 लोगों को प्रति लाभुक ₹50000 मिल गया है। 1421 उद्यमियों को जिला उद्योग केंद्र द्वारा उनके कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसमें से 793 लोगों को द्वितीय किस्त के भुगतान के लिए प्रति लाभुक एक लाख रुपए का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम , महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अभिलाषा भारती,‌ मीनापुर प्रखंड के टेंगरारी पंचायत के मुखिया अभिषेक कुमार सिंह सहित कई अन्य अधिकारी तथा उद्यमीगण उपस्थित थे.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0