मुजफ्फरपुर में बोरे में बंद मिला अज्ञात शव, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Aug 8, 2024 - 13:48
Aug 8, 2024 - 14:18
 0  2.5k
मुजफ्फरपुर में बोरे में बंद मिला अज्ञात शव, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) मुजफ्फरपुर में एक शव बोरे में बंद मिलने की सूचना के बाद आसपास के लोगो की भारी भीर उमर परी।दरअसल ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक सर्विस लेन के किनारे से स्थानीय लोगो ने बोरे में बंद एक शव दिखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। हालाकि ऐसी आशंका जताई जा रही है हत्या कर साक्ष्य को छिपाने कि नियत से शव को बोरे में बंद कर फेंका गया है।इधर एसडीपीओ 2 विनीता सिन्हा पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की. इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।मृतक के पॉकेट से वैसे कोई कागजात और समान नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके।मौके पर शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।स्थानीय लोगों के मुताबिक हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को यहां लाकर सड़क किनारे बोरे में बंद कर फेंक दिया होगा।वही मौके पर एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।

वही पूरे मामले को लेकर एसडीपीओ 2 विनीता सिन्हा ने बताया कि स्थानीय लोगो के द्वारा सूचना मिली कि चांदनी चौक के समीप बोरा में एक शव मिला है। जिसके बाद ब्रह्मपुरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वाड की टीम को भी बुलाया गया। साथ ही fsl की टीम को भी बुलाया गया है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हत्या कर शव को यहां फेका गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई हैं अग्रतर कार्यवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow