मुजफ्फरपुर में बदमाशो का उत्पात : घर में घुसकर महिला की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Jan 28, 2025 - 11:06
Jan 28, 2025 - 11:39
 0  2.1k
मुजफ्फरपुर में बदमाशो का उत्पात : घर में घुसकर महिला की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार अपराधियों ने मचाया उत्पात, घर में घुसकर महिला की गोली मारकर हत्या कर दिया, घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे अपराधियों में से दो अपराधि को ग्रामीणों ने पकड़ा. जांच पड़ताल में जुटी पुलिस.

जानकारी के अनुसार देर रात कटरा थाना क्षेत्र में लूट की नियत से तीन की संख्या में बदमाश एक घर में घुस गए, वही लूट का विरोध करने पर बदमाशो ने गृह स्वामी पर हमला दिया, जिसमे बुजुर्ग महिला की गोली मार दी, जिसका की इलाज के दौरान में मौत हो गई, वही बुजुर्ग को भी घायल कर दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है.

बताया गया घटना कटरा थाना क्षेत्र के सोनपुर पंचायत के वार्ड 5 की बताई गई है. मृत महिला की पहचान कटरा थाना क्षेत्र के दरगाह बखरी गांव की निवासी नथुनी सहनी के 74 वर्षीय पत्नी दुखी देवी के रूप में हुई है. भागने के दौरान ग्रामिणों के सहयोग से दो अपराधी को पकड़ा गया. ग्रामीणों ने दो बदमासो को पकड़कर पहले खूब पिटाई की फिर पुलिस के हवाले कर दिया. इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीण एसपी विद्यासागर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. इधर डॉग स्क्वायड की टीम मौके तपशिष में जुटी है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1