मुजफ्फरपुर में जदयू नेता पर महादलित बस्ती में उत्पात मचाने का आरोप, गाली-गलौज का ऑडियो वायरल

Feb 14, 2025 - 08:04
Feb 14, 2025 - 08:08
 0  864
मुजफ्फरपुर में जदयू नेता पर महादलित बस्ती में उत्पात मचाने का आरोप, गाली-गलौज का ऑडियो वायरल

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) जिले में मोतीपुर थाना के नरियार बरैठा में जदयू प्रखंड अध्यक्ष और उनके समर्थकों द्वारा महादलित बस्ती में जमकर उत्पात मचाने का आरोप लगाया गया है, साथ ही गाली गलौज का एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है. मामले में पीड़ित मिंटू कुमार के आवेदन पर पुलिस ने जदयू नेता मोतीपुर प्रखंड अध्यक्ष विनय पटेल, सुमन कुमार, प्रिंस कुमार, शुभम कुमार, प्रवीण कुमार और देवेंद्र राय के खिलाफ मारपीट एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर ली है.

बताया जाता है कि जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विनय पटेल की क्षेत्र में महादलित बस्ती में जमीन है. जमीन पर वह मक्के की फसल लगा रखे है. दो दिन पहले फसल को मवेशी ने नुकसान पहुंचा दिया, इसके बाद जदयू नेता का आक्रोश फूट पड़ा. अपने समर्थकों के साथ उन्होंने महादलित बस्ती में पहुंचकर सामूहिक गाली-गलौज किया.

गाली-गलौज से मना करने पर मिंटू कुमार और राजन कुमार पप्पू कुमार के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट में तीनों जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. इधर घटना के बाद विनय पटेल ने भी आधा दर्जन लोगों के खिलाफ फसल नुकसान करने का विरोध करने पर गाली-गलौज करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस दौरान जेडीयू नेता के द्वारा एक समाज विशेष को गाली-गलौच दिया जा रहा है, जिसका ऑडियो वायरल हुआ है.

वहीं, पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि एक नेता के द्वारा गाली-गलौज किए जाने के एक ऑडियो वायरल हुआ था. इस मामले कि जांच की जा रही है. जो भी दोषी हैं, उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. मामला दर्ज कर लिया गया है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0