मुजफ्फरपुर में एनडीए कार्यकर्ता सम्मलेन: प्रदेश अध्यक्ष ने लालू परिवार पर कसा तंज
मुजफ्फरपुर (आरएनआई) बिहार के मुजफ्फरपुर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर साधा निशाना, कहा लालू और उनके परिवार के लोगो के मुंह से लार टपकता है सत्ता के लिए,अब तो जूठन भी खाने को नही मिलेगा. विपक्षियों को कौरव की सेना से की तुलना..एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में संबोधित के दौरान कहा. दरअसल उक्त बातें मुजफ्फरपुर के क्लब मैदान में आयोजित NDA कार्यकर्ता सम्मेलन के कहा. बता दें की उक्त सम्मेलन में एनडीए घटक दल के सभी प्रदेश अध्यक्ष, विधायक, मंत्री, सांसद और कई नेता इस एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर निशाना साधा और कहा कि हमारा पांचों दल के पांडव व प्रतिपक्ष कौरव की भूमिका में है , लालू और उनके परिवार के लोगो के मुंह से लार टपकता है सत्ता के लिए, अब तो जूठन भी खाने को नही मिलेगा. उन्होंने कहा कि साल 2025 में एनडीए के कार्यकर्ता आपस में मिलकर एकता के साथ 2025 के चुनवा का शंखनाद करेंगे।यह प्यार एक एक कार्यकर्ताओं के साथ
बना रहेगा। 2025 में भारी बहमतों से NDA की सरकार बनने जा रही है। नेता प्रतिपक्ष मुंह देखते रह जाएंगे.
सम्मेलन में नीतीश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कार्यकर्ताओं के बीच एक पैम्फलेट बांटा गया.
मंच से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दलीप जसवाल ने कहा कि मोदी भारत सरकार के लोकप्रिय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार बढ़ रहा है. नीतीश, उपेंद्र कुशवाह, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान सबके नेतृत्व में जो हमरा पांच पांडव है। यह पांडव आने वाले समय में महाभारत के अंदर जो प्रतिपक्ष का कौरव की सेना है. वो कोई सपना नहीं देखे.
What's Your Reaction?