मुजफ्फरपुर पुलिस ने पेट्रोल पंप लूटकांड का किया खुलासा - हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) मुजफ्फरपुर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रो में बीतें कुछ दिन पूर्व कई पेट्रोल पंप में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन कर जांच पड़ताल शुरू कर दी. इसी दौरान रामपुरहरी पुलिस को सूचना मिली की पेट्रोल पंप लूटकांड में संलिप्त एक अपराधी थाना क्षेत्र में देखा गया है, जिसके बाद पुलिस ने उक्त जगह छापेमारी करने पहुंची जहा पुलिस को देख अपराधी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उसे दबोचा लिया. जिसकी पहचान धीरज कुमार के रूप में हुई है, जो की हाल के दिनो में पेट्रोल पंप लूटकांड और पिछले साल मनियारी थाना क्षेत्र के काज़िंदा में एक रिलायंस पेट्रोल पंप लूटकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया. साथ ही पुलिस ने तलाशी के दौरान अपराधी के पास तीस हजार रुपए और हथियार कारतूस बरामद किया, वही फरार अन्य दो अपराधियों के छापेमारी को लेकर पुलिस छापेमारी में जुटी है. मामले की जानकारी एडिशनल एसपी पूर्वी सहरियार अख्तर ने प्रेसवार्ता कर दी।
What's Your Reaction?






