मुजफ्फरपुर जेल के अंदर पालना घर की महिला संविदा कर्मियों को डीएम ने दिया नियुक्ति पत्र

Jul 5, 2024 - 20:24
Jul 5, 2024 - 20:27
 0  2.5k
मुजफ्फरपुर जेल के अंदर पालना घर की महिला संविदा कर्मियों को डीएम ने दिया नियुक्ति पत्र

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) शुक्रवार को जिला पदाधिकारी मुजफ्फरपुर के द्वारा केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर अवस्थित महिला कर्मियों के लिए पालना घर में क्रेच वर्कर और सहायक क्रेच वर्कर के पद पर संविदा पर नियोजन हेतु दो महिला कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. बता दें की क्रेच वर्कर हेतु पल्लवी प्रभा एवं सहायक क्रेच वर्कर हेतु पुष्पांजलि कुमारी है जिनको आज जिलाधिकारी के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया. आपको बता दें की जेल में ड्यूटी करने वाली महिला कर्मियों के बच्चो की देखभाल की जाती है.

दरअसल इस पालना घर में विशेष कर महिलाओं के 6 वर्ष की उम्र तक के बच्चों की देखभाल की जाएगी जब उनकी माताएं कार्यस्थल पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही वैसे कर्मियों के बच्चो की देखभाल की जाती है. उक्त आशय की जानकारी जेल अधीक्षक ब्रिजेश सिंह मेहता ने दी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow