मुजफ्फरपुर को मिलेगा बड़ा गिफ्ट - आ रहे है मंत्री जेपी नड्डा, डीएम ने SKMCH का किया निरीक्षण

Sep 3, 2024 - 20:14
Sep 3, 2024 - 20:32
 0  4.5k

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) मंत्री स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार जेपी नड्डा के एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में आगमन को लेकर  ‌ जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अधिकारियों की टीम के साथ एसकेएमसीएच का भ्रमण किया और सभी आवश्यक व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया.

विदित हो कि 7 सितंबर को मंत्री का मुजफ्फरपुर भ्रमण का कार्यक्रम है. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री एसकेएमसीएच परिसर स्थित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. इस अस्पताल के शुरू हो जाने से रोगियों को आधुनिक चिकित्सीय व्यवस्था सुलभ हो जाएगी तथा न केवल मुजफ्फरपुर बल्कि अन्य निकटवर्ती जिले के लोगों को भी इलाज की सुविधा प्राप्त होगी.

इसके अतिरिक्त माननीय मंत्री एसकेएमसीएच के शिशु गहन चिकित्सा इकाई (PICU ) तथा मुजफ्फरपुर स्थित डॉ होमी जहांगीर भाभा कैंसर अस्पताल सह रिसर्च सेंटर का भी निरीक्षण करेंगे.

उद्घाटन समारोह सहित अन्य कार्यों के सफल संपादन हेतु अस्पताल में सरकारी दिशानिर्देश एवं मानक के अनुरूप चिकित्सीय उपकरण का संस्थापन करने एवं एजेंसी  से समन्वय स्थापित कर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने मंत्री के संपूर्ण कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपादन हेतु अपर समाहर्ता आपदा मनोज कुमार को एसकेएमसीएच में तैनाती की है.

जिलाधिकारी ने मंत्री के कार्यक्रम के अनुरूप सुपर ‌ स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं  पीकू वार्ड  में आईसीयू सहित सभी प्रकार  की अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा सभी कार्य ससमय पूरा करने का निर्देश दिया.

 साथ ही वार्डों में डॉक्टर एवं नर्स की तैनाती करने तथा सभी चिकीत्सीय उपकरण विभागीय दिशानिर्देश एवं मानक के अनुरूप रखने को कहा। इस अवसर पर साफ सफाई का विशेष प्रबंध करने का निर्देश नगर निगम को दिया.

‍‌जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता आपदा मनोज कुमार, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी विनीत कुमार सहित एसकेएमसीएच के कई अधिकारी/डाक्टर उपस्थित थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow