मुजफ्फरपुर कारा में 30 बंदी कर रहे चैती छठ पूजा, तैयारी पूरी
जेल प्रशासन ने पूजा सामग्री किया वितरण
मुजफ्फरपुर (आरएनआई) चार दिवसीय चैती महापर्व छठ का आज दूसरा दिन है. आज खरना पूजा है इसको लेकर जगह जगह भक्तिमय माहौल देखने को मिल रहा है, कई ऐसे श्रद्धालु है जो चैती छठ पूजा बड़े ही धूमधाम और हर्षोलॉस के साथ करते है. आपको बता दें की आज दूसरा दिन खरना पूजा है जिसमे छठ वर्ती प्रसाद ग्रहण कर 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू होगा.
वही बिहार के मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा में भी लगभा 30 बंदी इस बार चैती छठ कर रहे हैं. जिसमें 19 महिलाएं और 11 पुरुष शामिल है. चैती छठ पूजा को लेकर कारा प्रशासन ने जेल में तमाम तैयारियां पूरी कर ली है. ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो. वही जेल प्रशासन के द्वारा छठ व्रतियों के बीच वस्त्र और पूजन सामग्रियों का वितरण किया गया. महिला छठव्रतियों को नई साड़ी दिया गया.
बता दें कि महापर्व चेती छठ 1 अप्रैल को नहाय खाय के साथ शुरू हुआ और आज यानी 2अप्रैल को खरना पूजा के बाद छठव्रतियां 36 घंटे का निर्जना व्रत रखेंगी. जबकि 3 अप्रैल को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और 4 अप्रैल को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत समाप्त होगा. महापर्व छठ में स्वच्छता का विशेष महत्व है. भगवान भास्कर और छठी मईया को समर्पित यह व्रत चार दिनों तक चलता है.
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






