मुजफ्फरनगर में टीचर की हत्या के विरोध में आगरा में शिक्षक धरने पर बैठे
मुजफ्फरनगर नगर में शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की हत्या से आगरा के शिक्षकों में आक्रोश है। यूपी बोर्ड की कापियां लेकर गए शिक्षक की हत्या की जानकारी मिलने के बाद आगरा के मूल्यांकन केंद्र पर आज मूल्यांकन बंद कर दिया गया। इसके साथ ही दोपहर 12:00 बजे राजकीय इंटर कालेज पर शोकसभा का आयोजन किया गया है।
आगरा (आरएनआई) मुजफ्फरनगर जनपद में चंदौली से उत्तर पुस्तिकाएं लेकर आए शिक्षक और सिपाही के बीच विवाद के बाद शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। नशे की हालत में सिपाही ने शिक्षक की गोली मारकर हत्या की है। इस घटना को लेकर आगरा के शिक्षकों में आक्रोश है। राजकीय इंटर कॉलेज पर एकत्र हुए शिक्षकों ने शोकसभा का आयोजन किया। इसके साथ ही मूल्यांकन कार्य भी बंद कर दिया गया।
वाराणसी से मूल्यांकन के लिए शिक्षक धर्मेंद्र कुमार 14 मार्च को उत्तर पुस्तिकाएं लेकर जिले के लिए चला था। रविवार रात दो बजे वह एसडी इंटर कॉलेज के नजदीक एसएसपी आवास के सामने कॉपियां लेकर खड़े थे। इस दौरान सिपाही से कहासुनी हो गई। नशे की हालत में सिपाही ने कारबाइन से गोलियां चला दी। शिक्षक की गोली लगने से मौत हो गई। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि शिक्षक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक चंदौली जिले के बैरठ का रहने वाला था। वह राजकीय हाईस्कूल, महगांव, वाराणसी में शिक्षक था। सिपाही भी वाराणसी की पुलिस लाइन में ही तैनात है।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?