मुख्‍यमंत्री द्वारा समाधान ऑन लाइन के माध्‍यम से लंबित शिकायतों की गयी समीक्षा

सीएम हेल्पलाइन एवं जनसुनवाई से संबंधित लंबित शिकायतों को गंभीरता से लेकर करें निराकरण - मुख्यमंत्री

Oct 28, 2024 - 23:49
Oct 28, 2024 - 23:50
 0  540
मुख्‍यमंत्री द्वारा समाधान ऑन लाइन के माध्‍यम से लंबित शिकायतों की गयी समीक्षा

गुना (आरएनआई) मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आज समाधान ऑनलाइन के माध्यम से 12 जिलों के हितग्राहियों से वर्चुअली संवादकर शिकायतों के निराकरण के स्थिति से संबंध में समीक्षा की गयी जिसमें कई अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की गयी ।

मुख्यमंत्री द्वारा आज उपस्थित कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों सहित विभिन्न अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि सभी विभागों से संबंधित शिकायतों को निचले स्‍तर पर जाकर गंभीरता से निराकरण करें । लोक सेवा गारंटी के नियमों का पालन करे।

सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई, स्वरोजगार योजनाओं की प्रक्रिया के बारे में प्रचार-प्रसार, ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी आदि से संबंधित प्रचार-प्रसार किया जावें और शिकायतों का निराकरण कराया जावें। हम सब जनता के प्रति जवाबदेह हैं, लापरवाही करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही होगी और अच्‍छे काम करने वालों को अच्छी जिम्मेदारी दी जाएगी ।

 इस दौरान मुख्‍यमंत्री श्री यादव द्वारा सभी को निर्देश दिये गये कि ‘’वोकल फोर लोकल’’ को प्रोत्साहन देने के लेने स्‍थानीय स्‍तर पर जो उत्पाद तैयार किये जाते है उनकी बिक्री को बढावा देने के लिये प्रचार-प्रसार किया जावे और हाट बाजार में उन्हें उचित स्थान उपलब्ध कराया जावे साथ ही उनसे किसी तरह की कर वसूल नही की जावें ।

इस दौरान मुख्‍य सचिव द्वारा आगामी 29 अक्टूबर को एकता दिवस की शपथ एवं 01 नवंबर को स्थापना दिवस एवं 02 नवंबर गोवर्धन पूजा से संबंधित होने वाले आयोजन के पूर्व तैयारी के बारे में निर्देश दिये गये ।

इस दौरान कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्‍हा, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, वन संरक्षक अक्षय राठौर, अपर कलेक्‍टर अखिलेश जैन सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow