मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिलाओं का संबल बढ़ायेगी - पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया
बमौरी विधानसभा के कई गावों में जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएँ जानी
गुना। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया स्वयं गाँव गाँव घूमकर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की महिलाओं को जानकारी दे रहे हैं एवं पात्र महिलाओं को योजना का लाभ लेने हेतु पंजीयन कराने प्रोत्साहित कर रहे हैं।
मंत्री श्री सिसोदिया द्वारा आज बमौरी विधानसभा के भ्रमण के दौरान ग्राम डूंगासरा में एक स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि इस योजना के लागू होने से निश्चित रूप से महिलाओं का संबल बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि लाड़ली लक्ष्मी योजना की सफलता की तरह मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना भी दूसरे प्रदेशों में लागू होगी। उन्होंने मिनख्याई ,डूंगासरा, चक माधोपुर, ढोंगाचक, गोमचीखेड़ा, तिन्स्याई, बसार, हिरनोदा आदि ग्रामों में जनसंपर्क किया एवं लोगों की समस्याएँ जानी।
What's Your Reaction?