मुख्‍यमंत्री द्वारा रक्षाबंधन एवं हर घर तिरंगा अभियान की तैयारी के संबंध में ली गई वीडियो कॉन्‍फ्रेंस

Aug 7, 2024 - 18:18
Aug 7, 2024 - 18:19
 0  2.7k
मुख्‍यमंत्री द्वारा रक्षाबंधन एवं हर घर तिरंगा अभियान की तैयारी के संबंध में ली गई वीडियो कॉन्‍फ्रेंस

गुना (आरएनआई) प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व से "रक्षाबंधन एवं हर घर तिरंगा अभियान के आयोजन" के संबंध में संभागीय आयुक्त/आईजी तथा जिला कलेक्टर, एस.पी. सहित सीईओ जिला पंचायत/नगर निगम कमिश्नर/सीईओ जनपद/मुख्य नगर पालिका अधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली गई।

जिला कलेक्‍ट्रेट के एनआईसी कक्ष में विधायक पन्‍नालाल शाक्‍य, नगर पालिका अध्‍यक्ष श्रीमति सविता अरविन्‍द गुप्‍ता, बमोरी जनपद पंचायत अध्‍यक्ष सुश्री गायत्री भील सहित कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्‍हा, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, अपर कलेक्‍टर अखिलेश जैन, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक मान सिंह ठाकुर, सहित सीईओ जनपद एवं सीएमओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअली उपस्थित रहे।

इस दौरान 10 अगस्‍त से 15 अगस्‍त तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम- 10 अगस्‍त को श्‍योपुर जिले के विजयपुर में स्‍व-सहायता समूहों का सम्‍मेलन, लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों को 1250 रूपये एवं 250 रूपये का अंतरण, हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा रैली, तिरंगा मैराथन, तिरंगा कैनवास, तिरंगा सेल्‍फी, तिरंगा मेले आदि के आयोजन में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी एवं सामान्‍य प्रशासन विभाग, उच्‍च शिक्षा, स्‍कूल शिक्षा, गृह, ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय प्रशासन, आरटीओ, जिला योजना, संस्‍कृति विभाग एवं जनसंपर्क विभाग आदि की विभागवार गतिविधियों में सहभागिता के संबंध में विस्‍तृत दिशा-निर्देश दिये गये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow