मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शाजापुर से लाड़ली बहना योजना की पात्र हितग्राहियों की सिंगल क्लिक से राशि की अंतरित
गुना जिले की 2 लाख 30 हजार 284 लाड़ली बहना हुईं लाभान्वित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का जिला कलेक्ट्रेट के जनसुनवाई कक्ष में दिखाया गया लाइव प्रसारण।
गुना (आरएनआई) मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शाजापुर जिले के कालापीपल से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं गैस रिफिल योजना की अनुदान राशि हितग्राहियों के खातों में अंतरित की गई। शाजापुर जिले के कालापीपल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक से 1553 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की गई। इसी तरह 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 335 करोड़ रूपये, 26 लाख बहनों को सिलेंडर रीफिलिंग के लिए 27 करोड़ रूपये की राशि भी सिंगल क्लिक से बैंक खातों में अंतरित की गयी। इसके साथ ही कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अनेक विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण भी किया।
गुना जिले की 2 लाख 30 हजार 284 हितग्राही लाड़ली बहनों के खाते में 28 करोड़ 24 लाख 91 हजार रूपये की राशि की गई अंतरित
आज आयोजित कार्यक्रम के दौरान गुना जिले की लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों को माह जनवरी 2025 की किस्त के रूप में 2 लाख 30 हजार 284 हितग्राही लाड़ली बहनों के खाते में 28 करोड़ 24 लाख 91 हजार रूपये की राशि अंतरित की गई। इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना माह दिसम्बर 2024 अंतर्गत जिले के 27 हजार 789 हितग्राहियों के खाते में 1 करोड़ 66 लाख 73 हजार 400 रूपये की राशि अंतरित की गई। साथ ही प्रधानमंत्री उज्जवला योजनांतर्गत एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ता एवं गैर पीएम उज्जवला योजना श्रेणी की हितग्राहियों को 44 हजार 220 हितग्राहियों को 39 लाख 69 हजार 741 रूपये खाते में अंतरित की गई।
आज राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लाइव प्रसारण जिला कलेक्ट्रेट के जनसुनवाई कक्ष में दिखाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति सविता अरविन्द गुप्ता एवं कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति सविता अरविन्द गुप्ता द्वारा लाड़ली बहनाओं को उपहार भी वितरित किये।
कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास दिनेश चंदेल, परियोजना अधिकारी सुश्री दीपा शर्मा सहित लाड़ली बहना हितग्राही उपस्थित रही।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?